लखीसरायशहर के व्यस्त इलाके केआरके मैदान में बने विज्ञान भवन की खिड़की के सभी जाली को अज्ञात चोरों ने तोड़ कर चोरी कर ली. इस संबंध में डीइओ त्रिलोकी प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी.
अगर चोरी हुई है तो मामले को लेकर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को इस तरह का नुकसान करने से पहले लोगों को सोचना चाहिए कि ये उनके बच्चे को भविष्य सुधारने के लिए विद्या का मंदिर है. मंदिर में जिस तरह चोरी नहीं होती उसी तरह अपने आसपास के विद्यालय को भी मंदिर की तरह सेवा कर रखें जिससे उनके बच्चे का भविष्य की पढ़ाई साफ-सुथरा विद्यालय में हो सके.