प्रखंड सांख्यिकी विभाग ने करायी धान फसल की क्रॉप कटिंग फोटो : 3(क्रॉप कटिंग में मौजूद पदाधिकारी अशरफ शरीफ व अन्य लोग) गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा पंचायत के बंझूलिया ग्राम बहियार में बुधवार को प्रखंड सांख्यिकी विभाग द्वारा खरीफ फसल का क्राॅप कटिंग कराया गया. मौके पर उपस्थित प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरशद शरीफ , अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने कृषक मनोज यादव के खेत में लगे धान प्रभेद हजारा का क्रॉप कटिंग कराया गया.पदाधिकारियों के देखरेख में हजारा प्रभेद धान फसल का 10 वाई 5 के अनुपात में क्रॉप कटिंग करवाया. जिसके परिणाम स्वरूप उक्त खेत में इस प्रभेद के उपज के फलस्वरूप 23 क्विंटल प्रति एकड़ व 57 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का अनुमानित उपज का परिणाम सामने देख कृषक काफी उत्साहित हुए . मौके पर मौजूद सांख्यिकी पदाधिकारी अरशद शरीफ ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि कम वर्षानुपात में भी इस तरह के प्रभेद को कृषक अपने खेतों में बुआई कर अधिकाधिक लाभ अर्जित कर कृषि के क्षेत्र में संपन्नता हासिल कर सकते हैं.अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने भी कृषकों को इस तरह के उन्नत धान के प्रभेदों की बुआई कर कृषि के क्षेत्र में सबल बनने की दिशा में प्रेरित किया. साथ ही बताया कि आधुनिक तरह से खेती करने में खर्च भी कम आता है और उपज भी अधिक होता है. किसान आधुनिक कृषि तकनीक को अपना कर अधिक लाभ उठायें. आधुनकि कृषि को लेकर कृषि विभाग द्वारा समय-समय जानकारी दी जाती रहती है. किसान विभाग से संपर्क कर आधुनिक कृषि तकनीक का लाभ उठायें. क्रॉप कटिंग के दौरान क्षेत्र के दर्जनों कृषक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रखंड सांख्यिकी विभाग ने करायी धान फसल की क्रॉप कटिंग
प्रखंड सांख्यिकी विभाग ने करायी धान फसल की क्रॉप कटिंग फोटो : 3(क्रॉप कटिंग में मौजूद पदाधिकारी अशरफ शरीफ व अन्य लोग) गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा पंचायत के बंझूलिया ग्राम बहियार में बुधवार को प्रखंड सांख्यिकी विभाग द्वारा खरीफ फसल का क्राॅप कटिंग कराया गया. मौके पर उपस्थित प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरशद शरीफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement