विकास की आस में पथरा गयी आंखें प्रतिनिधि, लखीसराय पंचायत : सूर्यपुरा प्रखंड : सूर्यगढ़ा गांव : सूर्यगढ़ा बाजार, चकसीबगंज, चकमसकन, काजीटोला, पटेलपुर, भगवतचक, खालिकपुर, वॉलीपर आदिकुल आबादी लगभग 13 हजारफोटो संख्या 3 – मुखिया रीता देवी फोटो संख्या :4 शीला देवी फोटो संख्या: 5 – बृजनंदन प्रसादफोटो संख्या :6 दिलीप कुमार,फोटो संख्या :7 – नंद किशोर सावफोटो संख्या :8 – राम जीवन सिंहफोटो संख्या : 9 – हीरा सिंहफोटो संख्या 10 – राम सागर सावफोटो संख्या 11 – नीलम देवीफोटो संख्या 12 चुनचुन सावफोटो संख्या 13 – अशोक केडियाफोटो संख्या 14 – प्रेम कुमारफोटो संख्या 15 – गौरी शंकर हाई स्कूल से वॉलीपर जाने वाली जर्जर सड़कफोटो संख्या 16 – खालिकपुर वॉलीपर गांव में समस्याओं की जानकारी देते ग्रामीणफोटो संख्या 17 – नया टोला मुसहरी में समस्याओं की जानकारी देती महिलाएंफोटो संख्या 18 – चकसीव गंज गांव में पुराने नाले पर डाला गया ढ़क्कन पंचायत चुनाव के साढ़े चार साल बाद भी सूर्यगढ़ा प्रखंड के सूर्यपुरा पंचायत का समग्र विकास नहीं हो पाया. प्रखंड मुख्यालय के इसी पंचायत में होने के बावजूद सात से अधिक गांव वाले इस पंचायत में विकास की आस धूमिल होती दिख रही है. पंचायत के लोग उम्मीद के अनुरूप काम नहीं होने से निराश दिख रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक इन पांच वर्षोंं में योजनाओं में क्रियान्वयन में व्यापक पैमाने पर लूट-खसोट हुई. पुराने कामों को ही नयी योजना का रूप देकर राशि की बंदरबांट की गयी है. हालांकि पंचायत की मुखिया रीता देवी के मुताबिक पिछले साढ़े चार वर्षोंं में विकास का कई काम किया गया. 16 पीसीसी सड़क, 16 सड़कों में ईंट सोलिंग की गयी. 211 लोगों को इंदिरा आवास का लाभ दिया गया. डेढ़ दर्जन नाला व एक पुलिया का निर्माण हुआ है. लगभग 800 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ अब भी नहीं मिला है उनका आवेदन कार्यालय में जमा है. 30 यूनिट पौधारोपण, 50 चापानल गाड़ा गया. कहते हैं ग्रामीण चकसीवगंज निवासी बृजनंदन प्रसाद के मुताबिक पिछले पांच वर्षों में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ. नाला निर्माण के नाम पर राशि की व्यापक पैमाने पर लूट-खसोट की गयी. पंचायत चुनाव के बाद विकास की जो उम्मीद लोगों ने पाल रखी थी. वह दिवा स्वपन साबित हुआ. चकसीव गंज के दिलीप कुमार के मुताबिक गांव में विकास के लिए विशेष कुछ नहीं किया गया. योजनाओं के क्रियान्वयन के नाम पर जन प्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारी तक सब लूट-खसोट करते रहे. इसी गांव के नंदकिशोर साह ने बताया कि चकसीव गंज में एक लाख 21 हजार की लागत से विशो मिस्त्री के घर से अशोक सिंह घर तक पुराने नाले पर ही सिर्फ ढक्कन डाल कर राशि की निकासी कर ली गयी. नया टोला निवासी रामजीवन सिंह के मुताबिक योजनाओं में लूट-खसोट के अलावे कुछ नहीं हुआ. प्रावि नयाटोला के समीप पुराना नाला पर ही नया स्टीमेट बनाकर राशि की बंदरबांट की गयी. नयाटोला के हीरा सिंह के मुताबिक निजी लोगों के हित को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया. रामाश्रय सिंह के घर से राजेंद्र सिंह के घर तक ईंट सोलिंग कार्य में निजी लोगों को लाभ दिया गया, जबकि योजनाओं का क्रियान्वयन जनहित में होनी चाहिए. बॉलीपर के रामसागर सिंह के मुताबिक न सड़क बना और न ही पेयजल का उचित प्रबंध हो पाया. मुखिया जी इन साढ़े चार वर्षोंं में गांव की ओर घुमकर भी नहीं आये. बॉलीपर की नीलम देवी के मुताबिक 90 फीसदी घरों में शैचालय नहीं है. महिलाएं खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. राशन भी नहीं मिलता. इसी गांव के चुनचुन साव के मुताबिक पांच वर्षोंं में इस गांव को उपेक्षित रखा गया. सूर्यगढ़ा पुरानी बाजार के अशोक केडिया के मुताबिक विकास का कोई काम नहीं हुआ. पुरानी बाजार में जल निकासी की समस्या बनी हुई है. पुरानी बाजार के ही प्रेम कुमार के मुताबिक यहीं नाला निर्माण के नाम पर सिर्फ लूट खसोट ही हुआ.कहते हैं पूर्व मुखिया-पिछले चुनाव में निकटतम प्रतिद्वन्दी रही पूर्व मुखिया शीला देवी के मुताबिक इन साढ़े चार वर्षों में विकास का कोई काम नहीं हुआ. सिर्फ योजनाओं में लूट-खसोट ही की गयी. विकास कार्य में जनप्रतिनिधि रुचि नहीं ले रहे. कहते हैं मुखिया-मुखिया रीता देवी के मुताबिक पिछले पांच वर्षों में वे लगातार लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करती रही. विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया. वार्ड नंबर 18 मौला नगर भागवत चक में गड्ढे में मिट्टी भराई कर स्कूल का निर्माण किया गया. पटेल चौक के समीप बीआरजीएफ की योजना से छह सीट का सुलभ शौचालय बनाया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
विकास की आस में पथरा गयी आंखें
विकास की आस में पथरा गयी आंखें प्रतिनिधि, लखीसराय पंचायत : सूर्यपुरा प्रखंड : सूर्यगढ़ा गांव : सूर्यगढ़ा बाजार, चकसीबगंज, चकमसकन, काजीटोला, पटेलपुर, भगवतचक, खालिकपुर, वॉलीपर आदिकुल आबादी लगभग 13 हजारफोटो संख्या 3 – मुखिया रीता देवी फोटो संख्या :4 शीला देवी फोटो संख्या: 5 – बृजनंदन प्रसादफोटो संख्या :6 दिलीप कुमार,फोटो संख्या :7 – […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement