28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौमी एकता सप्ताह मनाया गया

कौमी एकता सप्ताह मनाया गया जमुई . नेहरू युवा केंद्र जमुई और युवा विकास समिति खैरा तथा श्री भुनेश्वरी सेवा संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को कौमी एकता सप्ताह के तहत खैरा प्रखंड के निजुआरा गांव में देश के विकास में युवाओं का योगदान विषय पर संगोष्ठी किया गया. मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित […]

कौमी एकता सप्ताह मनाया गया जमुई . नेहरू युवा केंद्र जमुई और युवा विकास समिति खैरा तथा श्री भुनेश्वरी सेवा संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को कौमी एकता सप्ताह के तहत खैरा प्रखंड के निजुआरा गांव में देश के विकास में युवाओं का योगदान विषय पर संगोष्ठी किया गया. मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी रणधीर कुमार व रमेश कुमार ने कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं और इनके बिना विकास के कल्पना कतई नहीं की जा सकती है. युवा आशा,उत्साह और प्रेरणा के असीम स्त्रोत हैं. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि युवाओं को जागृत किये बगैर इस देश को प्रगति के पथ पर ले जाना असंभव है. उन्होंने कहा कि युवाओं ने जब-जब अंगड़ाई ली है तब-तब इस देश में परिवर्तन हुआ है. युवा विकास समिति के सचिव शैलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हम युवाओं को सबसे पहले अपने आप को नशा से दूर रखना होगा. तभी हम देश के अच्छे और जवाबदेह नागरिक बन सकते हैं. इसलिए हमसबों को राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए अपनी सारी बुराईयों को त्यागना पड़ेगा. इस अवसर पर रिंकू ,सन्नी,शांतनु,लाली,काजू,नवीन समेत दर्जनों युवा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें