11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा व कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हो

शिक्षा व कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हो फोटो : 3 से 3 के(प्रतिक्रिया व्यक्त करते बुद्धिजीवी) जमुई : जमुई विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक विजय प्रकाश को नवगठित नीतीश सरकार में श्रम संसाधन मंत्री बनाये जाने पर जिलावासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मंत्री बनने से जिले में कानून व्यवस्था की […]

शिक्षा व कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हो फोटो : 3 से 3 के(प्रतिक्रिया व्यक्त करते बुद्धिजीवी) जमुई : जमुई विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक विजय प्रकाश को नवगठित नीतीश सरकार में श्रम संसाधन मंत्री बनाये जाने पर जिलावासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मंत्री बनने से जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ होगी तथा जमुई के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा. अधिवक्ता विपिन कुमार सिन्हा व प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. खालिद हुसैन कहते हैं कि जमुई में एक भी फैक्ट्री नहीं है और तकनीकी शिक्षा के कोई उच्च शिक्षण संस्थान भी नहीं है. जिसकी वजह से यहां के युवाओं को इंटर या स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी दूसरे राज्य में जाकर आगे की शिक्षा पूरी करने को विवश होना पड़ता है. इसलिए स्थानीय विधायक सह मंत्री को जमुई में तकनीकी शिक्षा हेतु अच्छा संस्थान खोलवाने के लिए प्रयास करना चाहिए. भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभुनाथ सिंह,शिक्षक समुद्र गुप्त व व्यवसायी इंद्रदेव सिंह की माने तो जिले में कानून व्यवस्था की सुदृढ़ करने के लिए श्रम संसाधन मंत्री को प्रयास करना चाहिए,ताकि कहीं भी लोग पूर्व की भांति निर्भिक होकर आ जा सके. क्योंकि जमुई उनका गृह जिला है. व्यवसायी अरूण कुमार व शत्रुघ्न भालोटिया की माने तो शहरवासियों को प्रत्येक दिन जाम और जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. स्थानीय विधायक को इस समस्या के स्थायी रूप से समाधान के लिए विशेष पहल करना चाहिए. अधिवक्ता दशरथ पासवान,रमन कुमार व शिक्षक समरेश कुमार की माने तो विधायक को सभी वर्ग के लोगों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु साकारात्मक कदम उठाना चाहिए और सभी क्षेत्र के विकास के लिए ठोस निर्णय लेना चाहिए. क्योंकि सर्वांगीण विकास के बगैर जन कल्याण की कल्पना नहीं की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें