14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेधावियों की शक्षिा के लिए अब बाधक नहीं होगा नर्धिनता

मेधावियों की शिक्षा के लिए अब बाधक नहीं होगा निर्धनता ग्राम भारती के पहल पर खोला जायेगा स्वाध्याय केंद्र-सर्वोदय आश्रम सोनो में कर्नल बजरंग बिहारी की अगुवाई में बुद्धिजीवियों के साथ आयोजित हुई विचार गोष्ठीफोटो 13(विचार गोष्ठी में उपस्थित प्रबुद्ध लोग)सोनो-प्रखंड क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं के प्रगति में निर्धनता की बाधा को अब दूर […]

मेधावियों की शिक्षा के लिए अब बाधक नहीं होगा निर्धनता ग्राम भारती के पहल पर खोला जायेगा स्वाध्याय केंद्र-सर्वोदय आश्रम सोनो में कर्नल बजरंग बिहारी की अगुवाई में बुद्धिजीवियों के साथ आयोजित हुई विचार गोष्ठीफोटो 13(विचार गोष्ठी में उपस्थित प्रबुद्ध लोग)सोनो-प्रखंड क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं के प्रगति में निर्धनता की बाधा को अब दूर किया जायेगा़ स्थानीय सर्वोदय आश्रम में ग्राम भारती सिमुलतला की पहल पर प्रखंड के प्रबुद्ध लोगो व शिक्षाविदों के साथ एक दिवसीय विचार गोष्ठी किया गया़ ग्राम भारती से जुड़े सिमुलतला आवासीय विद्यालय के संस्थापक सदस्य व गत विधान सभा चुनाव में चकाई से निर्दलीय प्रत्याशी रहे कर्नल बजरंग बिहारी सिंह की अगुवाई में हुए इस गोष्ठी में मुख्य रूप से स्वाध्याय के लिए बच्चों को कैसे जागरूक करें इस विषय पर चर्चा की गयी़ श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभा की कमी नहीं है़ परंतु संसाधन के अभाव में अपनी सही मंजिल तक कम बच्चे ही पहुंच पाते है़ अधिकांश मेधावी बच्चों के प्रगति में निर्धनता बाधक बन जाती है़ उन्होंने ग्राम भारती की योजना को बताते हुए कहा कि यहां प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से एक स्वाध्याय केंद्र खोला जायेगा जिसमें तृतीय वर्ग से चतुर्थ वर्ग के बच्चों का चयन उनके मेधा के आधार पर किया जायेगा़ इन बच्चों को स्वाध्याय प्रेरित शिक्षण माहौल उपलब्ध कराया जायेगा़ इस स्वाध्याय केंद्र में बच्चों को ऐसी शिक्षा मिलेगी जिससे यहां के बच्चे नवोदय, नेतरहाट व सैनिक स्कूल जैसे राष्ट्रीय स्तर के स्कूलो में दाखिला ले सकें. उन्होंने बताया कि यहां की शिक्षा व्यवस्था की खास बात यह होगी कि छोटे बच्चों को माता-पिता जैसे पारिवारिक प्रेम के बीच अध्ययन कराया जायेगा़ केंद्र संचालन हेतु एक समिति का निर्माण कर स्थानीय लोगों से हर प्रकार का सहयोग लिए जाने की बात भी बतायी गयी़ इस उद्देश्य के तहत चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस पहली बैठक में कई प्रबुद्ध लोगों द्वारा अपनी अपनी राय रखा गया़ लोहा गांव के जमादार सिंह, डुमरी के भरत सिंह, महेश्वरी के त्रिभुज सिंह, तेरुखा के चुनचुन सिंह, सोनो के संजय पांडेय व चंद्रशेखर आजाद, चुरहेत के कामदेव सिंह सहित कई लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे एक जरूरी प्रयास बताया और इस संदर्भ में अपनी राय भी व्यक्त किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें