लखीसराय : रविवार को नया बाजार लखीसराय पुल के समीप फल व किराना दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से सड़क पर सामान रख दिये जाने से जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस के द्वारा हटाने के लिए कहे जाने के बाद भी दुकानदारों की मनमानी रूकी. वहीं सड़क पर अवैध रूप से रखे लकड़ी वाले फल के बक्से से कई महिला चोटिल हो गई तो कई के कपड़े भी फट गये.
सामान रखे रहने के कारण बस तथा ट्रक जैसे वाहन अंदर आने के बाद जाम की स्थिति बनी रही. जानकारी के अनुसार दुकानदारों के द्वारा अपने दुकान के क्षमता से अधिक फल या सामान मंगा लिया जाता है, जिसे रखने के लिए सड़क का अतिक्रमण कर लिया जाता है.
कहते हैं नप पदाधिकारी नप पदाधिकारी सुरेश रजक ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. पुलिस का सहयोग नही मिल पाने के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है. जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों पर सिकंजा कसा जायेगा.चला चेकिंग अभियान लखीसराय. किऊल रेलवे स्टेशन पर शनिवार को छठ पर्व में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सीआइटी एसएन झा के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान कुल 35 लोगों को बिना टिकट ट्रेन पर यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया. इससे जुर्माना की राशि वसूल कर छोड़ा गया. सीआइटी एसएन झा ने बताया कि किऊल मजिस्ट्रेट के निर्देश पर किऊल से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें विभिन्न ट्रेनों से 35 बिना टिकट यात्री को पकड़ा गया.
वहीं छठ जैसे महान पर्व में चानन, महेशलेटा, रामपुर, कजरा, उड़ैन के अलावे आसपास के गांव से बाजार करने आने वाले लोकल यात्रियों काे काफी परेशानी उठानी पड़ी. बिना टिकट यात्री ट्रेन का भेंकप कर आउटर सिगनल पर ही उतर गये व वहां से पैदल ही लखीसराय पहुंचे. जिस कारण कई ट्रेन भी बिलंब हुई.सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की हो रही साजिश : विधायकलखीसराय. बिहार के अंदर नयी सरकार के गठन को लेकर राजनीति सरगरमी बढ़ी हुई है
व उनके समर्थकों के द्वारा सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की जो राजनीति की जा रही है, इसकी भाजपा एनडीए गंठबंधन घोर निंदा करती है. उक्त बातें लखीसराय के क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने एक प्रेसवार्ता में कही. वह पाटी के स्थानीय प्रधान कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. विधायक ने कहा कि जिस तरह से अमहरा गांव में काली पूजा के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ मूर्ति विसर्जन कर लौटते युवकों की पिटाई कमजोर तबके के लोगों को अपराधी छवी के लोगों के द्वारा भय पैदा करने का कार्य किया जा रहा है.
यह चुनावी रंजिश, सत्ता के महानता को प्रदर्शित कर रहा है. ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्रवाई किया जाये. सत्ता में बैठे हुए लोगों के निर्देश पर झूठा मुकदमा सामाजिक कार्यकर्ता पर करने से पहले तहकीकात की जाये ताकि निर्दोष पर झूठा मुकदमा न हो. कई ऐसे मामले हैं जहां सामाजिक कार्यकर्ता पर झूठा मुकदमा होता है और उसे फंसाकर सत्ता की राजनीति की रोटी सेकने का काम किया जाता है. बदले की भाव से लखीसराय की धरती पर दर्जनों सत्ता पक्ष के लोग कार्य को अंजाम देते हैं.
इसका खामियाजा निर्दोष को भुगतना पड़ रहा हैं. सभी लोग सदभावना के साथ छठ पर्व मनायें. एक दूसरे की मदद करें. सुशासन के साथ विकास का नारा देने वाले मुख्यमंत्री सुनिश्चित करें कि अपराध पर अंकुश लगे.
उन्होंने कहा जिले के छह विद्यालय में उच्च विद्यालय तरहारी, हलसी, नोनगढ़ सहित चार बालिका छात्रावास में बन रहे भवन जो भवन निर्माण निगम के द्वारा बनाये जा रहे हैं. उनमें अनियमित्ता की शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा टीम का गठन कर जांच कराया जाना था जो ठंडे बस्ते में चला गया और कार्य पूरा होने पर है.
उक्त मामले की जांच करायी जायेगी. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता, हम के नेता प्रफुल्ल कुमार मांझी, अमरदीप प्रजापति, प्रखंड अध्यक्ष विपीन सिंह रामसोभा साह सहित कई लोग उपस्थित थे.