19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक सावत्रिी देवी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

विधायक सावित्री देवी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण घाटों की सफाई व रास्तो में बालू भराई को लेकर पदाधिकारी को दिया निर्देशफोटो 2(सोनो स्थित बरनार नदी छठ घाट का निरीक्षण करती विधायक सावित्री देवी)सोनो. नवनिर्वाचित स्थानीय विधायक सावित्री देवी अपने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया़ […]

विधायक सावित्री देवी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण घाटों की सफाई व रास्तो में बालू भराई को लेकर पदाधिकारी को दिया निर्देशफोटो 2(सोनो स्थित बरनार नदी छठ घाट का निरीक्षण करती विधायक सावित्री देवी)सोनो. नवनिर्वाचित स्थानीय विधायक सावित्री देवी अपने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया़ सर्वप्रथम सोनो बरनार नदी के घनश्याम मंदिर घाट पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया़ उन्होंने अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह को निर्देश देते हुए कही कि घाट व आस पास फैले कचरों की अविलंब सफाई करने के अलावे घाट की ओर जाने वाले रास्ते में पड़े गड्ढो में बालू की भराई करें. इसके बाद उन्होंने डुमरी होते हुए औरैया भरतपुर के बरनार व बेरहवा नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण की़ पैरा मटिहाना स्थित भलुआ जोर, बेलाटांड़ डैम के छठ घाट में उग आई झाडि़यो को हटवाने का निर्देश देते हुए उन्होंने मोहगांय व बटिया के भी छठ घाटो का जायजा लिया़ तमाम जगहों पर आवश्यकतानुसार सफाई आदि की तुरंत व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया़ इस दौरान अंचलाधिकारी के अलावे विधायक प्रतिनिधि विजय शंकर यादव, सोनो पूर्व प्रमुख सत्येंद्र राय, पूर्व जिला पार्षद पोषण यादव, बंगाली यादव, प्रदीप बर्णवाल, राम चरित्र मंडल, रियासत हसन, सीताराम यादव, बलराम मंडल, इंद्रदेव यादव, सुखदेव यादव, संजय मंडल, अयोध्या मंडल, राजू मंडल, ब्रह्मदेव यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व उनके समर्थक मौजूद थे़ बताते चलें कि रविवार को प्रभात खबर में प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई प्रशासन द्वारा अब तक नहीं कराये जाने का मुद्दा समाचार के माध्यम से उठाया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें