28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां काली के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

मां काली के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु फोटो संख्या 08- सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में स्थापित मां काली की प्रतिमा फोटो संख्या 09- चानन में स्थापित मां काली की प्रतिमा फोटो संख्या 11-सूर्यगढ़ा के रामपुर में स्थापित प्रतिमा फोटो संख्या-12-साविकपुर गांव में स्थापित मां की प्रतिमाप्रतिनिधि, लखीसरायजिले भर में मां काली के पूजा […]

मां काली के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु फोटो संख्या 08- सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में स्थापित मां काली की प्रतिमा फोटो संख्या 09- चानन में स्थापित मां काली की प्रतिमा फोटो संख्या 11-सूर्यगढ़ा के रामपुर में स्थापित प्रतिमा फोटो संख्या-12-साविकपुर गांव में स्थापित मां की प्रतिमाप्रतिनिधि, लखीसरायजिले भर में मां काली के पूजा पंडालों में बुधवार को मंदिरों का पट खुलते ही मां काली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी शुरू हो गयी. पूजा पंडालों में मध्य रात्रि निशा पूजन के उपरांत ही मां काली के दर्शन के लिए पट खोल दिया गया. पंडालों में की गयी आकर्षक विद्युत सज्जा सहसा ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रही. शहर के नया बाजार, नया रोड, संतर मुहल्ला, रेलवे कॉलोनी, पुरानी बाजार मंसूरचक, हलसी प्रखंड के मतासी, गुलनी, शिवसोना व हलसी गांव में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी है. वहीं सूर्यगढ़ा प्रखंड स्थित बड़ी दुर्गा स्थान परिसर के मध्य मंदिर में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल की देखरेख में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित कर मेला का आयोजन किया गया है. यहां भव्य पंडाल में मां की आकर्षक प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पंडालों में रंगीन बल्ब लगा कर विद्युत सज्जा की गयी है. रामपुर में श्री गोविंद दुर्गा व काली पूजा समिति के द्वारा मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा समिति के संयोजक बिक्रम कुमार, अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव प्रमोद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जयशंकर पांडेय, सदस्य बिल्लट सिंह, शिव कुमार सिंह, रंजय सिंह, गिरीश सिंह, संजीव कुमार, चंदन कुमार, रंजीत कुमार आदि ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष भव्य तरीके से मां काली की पूजा की जाती है. मेदनीचौकी क्षेत्र के किरणपुर व रसूलपुर में काली पूजा समिति द्वारा माता की प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां इलाके भर के आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग मां काली के मेले में शामिल होकर प्रतिमा दर्शन कर रहे हैं. पूजा समिति के द्वारा इन जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. माणिकपुर क्षेत्र के कोनीपार में श्री श्री 108 काली पूजा समिति द्वारा मां काली की प्रतिमा स्थापित कर मेला आयोजित किया गया है. यहां प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भव्य काली पूजा मेला आयोजित किया गया है. मेला परिसर में अत्याधुनिक विद्युत सज्जा कर दर्जनों खाने-पीने, खिलौने, मनिहारा आदि की दुकानें सजायी गयी हैं. ग्रामीण इलाका होने की वजह से इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. मेला परिसर में दर्जन गांव के लोग शामिल होकर प्रतिभा दर्शन कर रहे हैं. कजरा रेलवे स्टेशन के समीप भी काली पूजा समिति द्वारा मां काली की प्रतिमा स्थापित किया गया है. यहां हर साल की भांति इस बार भी काली पूजा के मौके पर भव्य मेला आयोजित किया गया है. दर्जनों अस्थायी दुकानें सजायी गयी है. यहां रंगीन बल्ब व ट्यूब लाइट से की गयी विद्युत सज्जा लोगों की आकर्षक का केंद्र बना रहा. पीरीबाजार थाना चौक पर भी काली मंदिर में माता की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की जा रही है. यहां भी मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सूर्यगढ़ा के समीप शाम्हो में काली पूजा समिति द्वारा भव्य काली पूजा मेला आयोजित किया गया है. यहां आयोजित होनेवाले काली पूजा मेला का वर्ष भर लोगों को इंतजार होता है. चार दिनों तक चलने वाले काली पूजा के मेला में दियारा क्षेत्र के गांव के ही नहीं बल्कि आसपास के दर्जनों गांव के लोग शामिल होते हैं. दूर-दराज के दुकानदार यहां आयोजित होने वाले भव्य मेले में अपनी दुकानें सजाते हैं. लाखों का कारोबार होता है. दियारा क्षेत्र में आयोजित होनेवाले इस भव्य काली पूजा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सबसे बड़ा मेला होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें