24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में दो की मौत

सड़क दुर्घटना में दो की मौत फोटो : 9(शव के पास विलाप करते परिजन)चंद्रमंडीह . चकाई- देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गोपीडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रक वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे आम के वृक्ष से जा टकरायी. जिससे एक स्थानीय महिला के साथ ट्रक चालक की […]

सड़क दुर्घटना में दो की मौत फोटो : 9(शव के पास विलाप करते परिजन)चंद्रमंडीह . चकाई- देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गोपीडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रक वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे आम के वृक्ष से जा टकरायी. जिससे एक स्थानीय महिला के साथ ट्रक चालक की मौत मौके पर हो गयी़ जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छाता निवासी किशुन सिंह के पुत्री मृतिका बसंती देवी अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र सूरज कुमार को लेकर नागनगर मेमको मोड़ धनबाद ससुराल जा रही थी़ इसी क्रम में गोपीडीह मोड़ के पास आम के वृक्ष के पास गाड़ी पकड़ने के लिए बैठी हुयी थी. तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत मौके पर हो गयी़ बीआर 01 जीसी 2231 ट्रक संख्या के चालक दुमका के डंगालपाड़ा निवासी बहादुर महतो सहरसा से चुनाव कराकर ट्रक को लेकर वापस लखीसराय लौट रहा था़ घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया़शव को सड़क पर रख कर किया सड़क जामफोटो: 9 ए (शव को सड़क पर रखकर जाम करते परिजन व अन्य)चंद्रमंडीह . मृतिका बसंती देवी के मयके के परिजनों ने जब मौत की खबर सुनी तो तुरंत गोपीडीह मोड़ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर शव को बीच सड़क पर रख कर चकाई-देवघर मुख्य मार्ग को घंटों तक जाम कर दिया़ जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया़ परिजनों का कहना था कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा,तब तक हमलोग सड़क को जाम ही रखेगें. थानाध्यक्ष अजीत कुमार द्वारा बार-बार समझाने बुझाने के बाद भी परिजन कुछ भी समझने के लिए तैयार नहीं थे़ लेकिन कुछ घंटे बाद काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष के पहल पर जाम तोड़वाया गया़मां दुघर्टना में मारी गयी लेकिन डेढ़ वर्षीय पुत्र सूरज को खरौंच तक नहीं आयाचंद्रमंडीह :जाको राखे साईंया मार सके न कोई की कहावत एक बार पुन: चरितार्थ हुआ है. जानकारी के अनुसार वसंती देवी गोद में अपने बच्चा को लेकर गाड़ी पकड़ने के लिए सड़क पर खड़ी थी. इसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने मां को कुचलते हुए सड़क किनारे टांड़ की ओर लगभग दो सौ गज पर जाकर खड़ा हुआ़ लेकिन गोद में रहे डेढ़ वर्षीय बालक सूरज को खरौंच तक नहीं आया़ जब तक परिजन घटनास्थल पर आते उसके पहले ग्रामीणों ने बच्चे को गोद में लेकर उसे चुप करा रहे थे और कह रहे थे कि प्रभु की लीला अपरंमपार है. बच्चों को जरा सा भी कुछ नहीं हुआ़ जानकारी के अनुसार मृतका के पति परमेश्वर सिंह धनबाद में रह कर ऑटो चलाकर अपना रोजगार कर रहे थे. लेकिन दो दिन पूर्व एक दुर्घटना में घायल हो कर धनबाद हॉस्पीटल में इलाजरत हैं. अपने पति को देखने को लेकर ही वंसती देवी रविवार सुबह अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ गाड़ी पकड़ने के लिए सड़क पर आकर खड़ी ही हुई थी कि ट्रक ने उसे रौंध डाला.जिससे उनकी मौत मौके पर हो गयी़ मगर बच्चा ज्यों का त्यों बचा ही रहा़ यह दृश्य को देख कर लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें