समय के साथ घरौंदा निर्माण के तरीकों में आया बदलाव फोटो: 04- बाजार में उपलब्ध स्टील चदरा का घरौंदाचित्र परिचयफोटो: 05- ग्यारह सौ व सात सौ की कीमतवाला फाइवर का घरौंदाचित्र परिचयप्रतिनिधि, लखीसरायदीपावली में घरौंदा बनाने उसे सजाने और पूजने की पुरानी परंपरा है. बदलते जमाने के साथ घरौंदा बनाने के तौर-तरीके में भी अदलाव आया है. पहले घरों में महिलाएं व किशोरियां दीपावली के एक पखवारा पूर्व से घरों में ईंट, मिट्टी से घरौंदा बनाने की तैयारी शुरू कर देती थी. इसे आकर्षक तरीके से बनाकर इसकी रंगाई-पुताई कर सजाया जाता था. दीपावली के दिन लड़कियां इस घरौंदे में लक्ष्मी-गणेश की पूजा करती थीं. महीनों तक बच्चे इस घरौंदा में खेलते थे. लेकिन समय के साथ घरौंदा निर्माण के तरीकों में में बदलाव आया है.अब शायद ही किसी घर में मिट्टी का घरौंदा तैयार किया जाता है. अब इसकी जगह स्टील, चदरा, फाइवर या फिर प्लाइवुड के घरौंदे ने ले लिया है. ये घरौंदा बाजारों में सहज उपलब्ध है. आकर्षक डिजाइनों में उपलब्ध यह घरौंदा ग्राहकों को खूब भा रहा था. घरौंदा निर्माण करने वाले कारीगर गोपाल शर्मा ने बताया कि स्टील चदरा से बना घरौंदा का निर्माण दीपावली के एक माह पूर्व से ही हो जाता है. बाजारों में स्टील चदरा का घरौंदा दो सौ से तीन सौ रुपये तक में बेचा जा रहा है. इसके अलावे फाइवर में भी आकर्षक घरौंदा बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. स्टील कारोबारी मनोज कुमार के मुताबिक फाइवर का आकर्षक घरौंदा सात सौ से 11 सौ रुपये तक में उपलब्ध है. आकर्षक लुक की वजह से यह घरौंदा सहज ही ग्राहकों को पसंद आ रहा है. लेकिन मंहगा होने की वजह से इसकी बिक्री सीमित ग्राहकों तक ही हो पाता है. बाजार में प्लाइवुड व थर्मोकाल का भी घरौंदा बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. जो एक सौ से दो सौ तक में उपलब्ध है. डिमांड के आधार पर भी बन रहा घरौंदाग्राहकों की डिमांड के आधार पर भी दुकानदार उन्हें मनपसंद डिजाइन में घरौंदा उपलब्ध करा रहे हैं. कारोबारी मनोज के मुताबिक अगर कोई ग्राहक विशेष डिजाइन का फैंसी घरौंदा की डिमांड करता है तो उन्हें दो तीन दिन समय लेकर उपलब्ध कराया जाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
समय के साथ घरौंदा नर्मिाण के तरीकों में आया बदलाव
समय के साथ घरौंदा निर्माण के तरीकों में आया बदलाव फोटो: 04- बाजार में उपलब्ध स्टील चदरा का घरौंदाचित्र परिचयफोटो: 05- ग्यारह सौ व सात सौ की कीमतवाला फाइवर का घरौंदाचित्र परिचयप्रतिनिधि, लखीसरायदीपावली में घरौंदा बनाने उसे सजाने और पूजने की पुरानी परंपरा है. बदलते जमाने के साथ घरौंदा बनाने के तौर-तरीके में भी अदलाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement