ट्रेन में दीपावली एवं छठ को लेकर भीड़ बढ़ी लखीसराय: छठ पर्व ज्यों -ज्यों नजदीक आ रहा हैं, ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही हैं. परदेशी अपने घर लौटने लगे हैं. जिस कारण ट्रेनों और स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी हैं. लेकिन छठ जैसे महापर्व में भी यात्रियों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पा रहा हैं. यहां तक स्टेशन पर यात्रियों को बैठने के लिए साफ -सुथरी जगह नहीं मिल पा रहा हैं. छठ पर्व एवं दीपावली को लेकर महिलाओं का गंगा स्नान के लिए हथीदह एवं बड़हिया में काफी भीड़ होता हैं. किऊल एवं लखीसराय से हजारों महिला का जत्था गंगा स्नान के लिए ट्रेन मार्ग से यहां जाती हैं. लेकिन रेल प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की सुविधा नहीं दे रही हैं. इन सभी स्टेशनों पर गंदगी का अंबार लगा रहता हैं. सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती हैं. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक जेवियर एक्का ने बताया कि रेल विभाग के द्वारा स्टेशनों पर पानी एवं सफाई की समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से छठ तक ट्रेनों में यात्री की काफी भीड़ चलती हैं. जिसके लिए स्टेशन पर बिजली की व्यवस्था में भी सुधार किया गया हैं. महिला बोगी में यात्री और पुलिस के बीच झड़पलखीसराय: इन दिनों ट्रेनों पर अत्यधिक भीड़ के कारण यात्री महिला बोगी पर कब्जा जमा रहे हैं. इसको लेकर रेल विभाग द्वारा भी सख्ती बरती जा रही हैं. रेल पुलिस के द्वारा महिला बोगी से उतारते हुए जुर्माना वसूला जा रहा हैं. .जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महिला बोगी खाली कराने के क्रम में किऊल रेल पुलिस के जवानों और यात्री में झड़प हो गयी. जिसको लेकर कुछ देर तक अफरा – तफरी का माहौल बना रहा. जानकारी के अनुसार टाटा सुपर एक्सप्रेस किऊल लखीसराय स्टेशन से खुलते ही उस पर सवार पुलिस के जवान महिला बोगी में बैठे यात्री को उतरने के लिए दबाव बनाने लगे जिस कारण दोनों में झड़प हो गयी. इस संबंध में किऊल रेल थानाध्यक्ष डीएन पासवान ने कहा कि रेल प्रशासन के द्वारा सघन अभियान चलाया गया हैं. जिसमें महिला बोगी में बैठे यात्रियों को उतारते हुए जुर्माना वसूला जा रहा हैं. पुलिस और यात्री के बीच किसी प्रकार की झड़प नहीं हुई हैं. मतगणना के लिए लग रहा बेरिकेटिंग, एसडीओ ने किया निरीक्षणलखीसराय: शुक्रवार को नया बाजार स्थित पुलिस लाइन में 08 नवंबर को बिहार विधान सभा चुनाव 2015 के मतगणना कार्य को लेकर सुरक्षा के लिए बनाये जा रहे बेरिकेटिंग निर्माण कार्य का निरीक्षण एसडीओ अंजनी कुमार ने किया. उन्होंने कार्य कर रहे मजदूरों को पुलिस लाइन के मुख्य द्वार पर लगे गेट के पास मजबूत वेरिकेटिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अंदर जाने के लिए इस जगह पर काफी भीड़ रहेगी क्योंकि यहां सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय दोनों विधान सभा के सभी प्रत्याशी के अभिकर्ता के अलावे मतगणना कार्य में लगे सभी पदाधिकारी व कर्मी इसी रास्ते से अंदर जायेगे. इसके अलावे मतगणना के दौरान व्यापक सुरक्षा का इंतजाम किया गया है.उन्होंने बताया कि सभी कर्मियों, पदाधिकारियों एवं अभिकर्ताओं का परिचय पत्र निर्गत किया जा चुका हैं. सभी को परिचय पत्र लेने का निर्देश दिया गया हैं. बिना परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर आठ जगहों पर सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी हैं. जो संबंधित कार्य के लिए जांच कर आगे जाने देंगे.
Advertisement
ट्रेन में दीपावली एवं छठ को लेकर भीड़ बढ़ी
ट्रेन में दीपावली एवं छठ को लेकर भीड़ बढ़ी लखीसराय: छठ पर्व ज्यों -ज्यों नजदीक आ रहा हैं, ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही हैं. परदेशी अपने घर लौटने लगे हैं. जिस कारण ट्रेनों और स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी हैं. लेकिन छठ जैसे महापर्व में भी यात्रियों को किसी प्रकार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement