लखीसराय : धनतेरस व दीपावली को लेकर फर्नीचर बाजार भी सजकर तैयार हो गया है. इसके लिए फर्नीचर कारोबारी द्वारा महीने भर पहले से तैयारी की जा रही है. शहर के फर्नीचर दुकानों में नये-नये लुक व डिजाइनों के फर्नीचर उतारे गये हैं. बाजार में इस बार डिजाइनर फर्नीचर की मांग है.
फर्नीचर व्यवसायी संजय रजक के मुताबिक ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए लकड़ी के फर्नीचर के अलावे फाइवर व स्टील फर्नीचर भी आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध है. जिले में फर्नीचर की लगभग 25 दुकानें हैं. जहां इस बार धनतेरस में 25 लाख से अधिक का कारोबार होने की संभावना है.
लकड़ी व स्टील फर्नीचर की डिमांड अधिक है. शहर के फर्नीचर कारोबारी व फर्नीचर हाउस के प्रोपराइटर सतीश बंका ने बताया कि लोग टीवी सिरियल में दिखने वाले आकर्षक डिजाइन वाले फर्नीचर की अधिक डिमांड करते हैं.
श्री बंका के मुताबिक उडन फर्नीचर के अलावे स्टील व फाइवर की भी डिमांड है. शहर में फर्नीचर की छोटी बड़ी दर्जन भर दुकानें हैं. जहां धनतेरस में 15 लाख तक का कारोबार होता है. उडन व स्टील फर्नीचर का 10 लाख का कारोबार होता है. उन्होंने बताया की प्लास्टिक डायनिंग सेट उडन सेट तीन हजार से लेकर छह हजार तक की रेंज में उपलब्ध है.
जबकि सोफा सेट 10 हजार से शुरु होकर 35 हजार तक की रेंज में उपलब्ध कराया गया है. इसी तरह स्टील आलमीरा भी छह हजार से लेकर 18 हजार तक की रेंज में उपलब्ध है. उडन व स्टील बेड की भी मांग है. यह 15 हजार से लेकर 40 हजार तक की रेंज में उपलब्ध है.
फैंसी डायनिंग टेबल 10 हजार से 25 हजार तक की रेंज में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. ब्रांडेड फर्नीचर की है मांग फर्नीचर कारोबारी के मुताबिक ग्राहक ज्यादातर ब्रांडेड फर्नीचर की ही डिमांड कर रहे हैं. ब्रांडेड कंपनी में गोदरेज, सुप्रीम, स्पेश उड, नील कमल, सवेरा आदि कंपनियों का फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है.
इसके अलावे डिमांड के आधार पर ग्राहकों को लोकल माल भी उपलब्ध कराया जाता है. एक पखवारा पूर्व से होती है तैयारी फर्नीचर कारोबारियों के मुताबिक दुर्गा पूजा के बाद धनतेरस कारोबार के लिए माल का स्टॉक होने लगता है. इसके कारोबारी नये लुक व डिजाइन का उडन, स्टील व फाइवर फर्नीचर मंगाकर उसका स्टॉक शुरू कर देते हैं. कारोबार धनतेरस के दिन अपने चरम पर होता है.
लेकिन इसके लिए ग्राहक पहले भी फर्नीचर की डिजाइन करके रखते हैं.20 फीसदी बढ़ेगा कारोबार फर्नीचर व्यवसायियों के मुताबिक इस बार धनतेरस में पिछले वर्ष की तुलना में बीस फीसदी अधिक कारोबार होने की संभावना है. कारोबारी के मुताबिक बदलते ट्रेंड की वजह से लगातार कारोबार में इजाफा हो रहा है.
पहले लोग गांव टोले में स्थानीय बढ़ई से फर्नीचर बनवाते थे. लेकिन अब रेडिमेड फर्नीचर का चलन काफी बढ़ गया है. यह अपेक्षाकृत सस्ता व आकर्षक होता है. फर्नीचर हाउस के प्रो सतीश बंका के मुताबिक धनतेरस में ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जायेगा. सभी तरह के फर्नीचर का डिस्पले लगाया गया है. बेहतर सर्विस के लिए अतिरिक्त वर्कर को काम पर लगाया गया है.
सामान कीमत1.प्लास्टिक डायनिंग सेट 3 हजार से 6 हजार तक 2. सोफा सेट 10 हजार से 30 हजार तक3.स्टील आलमीरा 6 हजार से 18 हजार तक 4. बेड 15 हजार से 40 हजार तक5.फैंसी शीशा डायनिंग टेबल 10 हजार से 25 हजार तकमिट्टी के गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा की जगह फैशनेबुल प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमा का बढ़ा चलनलखीसराय. दीपावली में घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है.
इसके लिए महीनों पूर्व से मूर्तिकार गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा तैयार करने में जुट जाते हैं. लेकिन बदलते समय के साथ अब मिट्टी की मूर्तियां लोगों को नहीं लुभा रही. लोग अब सुंदर नक्काशी व हाथों की मेहनत से बनायी गयी मूर्तियों की बजाय प्लास्टर आफ पेरिस निर्मित गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा पसंद कर रहे हैं.
नतीजा अब मिट्टी के गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा बनाने का चलन कम होने लगा है. मूर्ति के कारोबारी अब कोलकाता, लखनऊ आदि में बनी फैशनेबुल लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां मंगा रहे हैं. बदलते ट्रेंड में मूर्तिकार का कम हो गया रोजगार पहले मिट्टी के गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा बिक्री से जिले में हजारों लोगों को रोजगार मिलता था.
दीपावली के महीना भर पहले कारीगर मूर्तियां बनाने में जुट जाते थे. लेकिन बदलते समय के साथ फैशनेबुल मूर्तियाें के चलन से मिट्टी की मूर्तियों की खपत कम हो गयी है. मूर्तिकार मुरारी पंडित के मुताबिक बाजार में बदलते ट्रेंड के कारण मिट्टी की गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा का चलन काफी कम हो गया है.
लोग अब अच्छी फिनिसिंग वाले प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमा पसंद करने लगे हैं. वो अपेक्षाकृत सस्ता भी होता है. अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारीयों व कर्मियों की खैर नहींलखीसराय. जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने जिले के आधा दर्जन पदाधिकारी व कर्मियों को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने व वरीय पदाधिकारी के निर्देश का अवहेलना के आरोप में प्रपत्र क गठित किया गया है.
साथ ही तीन पदाधिकारीयों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिससे पदाधिकारी व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस संबंध में जिला योजना पदाधिकारी सह डीपीआरओ सुरेश प्रसाद ने अपने कक्ष में प्रेस को बताया कि जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जो पदाधिकारी व कर्मी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये.
उन पर स्पष्टीकरण व प्रपत्र क गठित किया है. जिनमें कानून गो सह सहायक बंदोवस्ती प्रभारी लखीसराय के प्रभात कुमार व महेंद्र प्रसाद गुप्ता को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, विभागीय अनुपालन के दायित्व का निर्वाहन नहीं किये जाने व वरीय पदाधिकारी के निर्देश की अवहेलना के आरोप में प्रपत्र क गठित कर भेजा गया है.
वहीं कानून गो सह बंदोवस्ती पदाधिकारी लखीसराय के श्रीमति प्रेमबाला कुमारी व विनोद कुमार पाण्डेय को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर नो वर्क नो पे का आदेश निर्गत किया गया है. चारों को निर्देशित किया गया है कि स्थानीय आवास का विस्तृत पता गोपनीय शाखा में तत्काल उपलब्ध करायी जाय ताकि इसकी जांच कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा करायी जा सके.
वहीं चानन प्रखंड के एमओ मनोज कुमार को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के आरोप में प्रपत्र क गठित किया गया है. जबकि बड़हिया प्रखंड के एमओ सह अंचलाधिकारी को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है. सूर्यगढ़ा के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुषमा रानी को अवैध रूप से नियुक्ति रद्द करने के आरोप में प्रपत्र क गठित किया गया है. जबकि जिला समाहरणालय के प्रभारी नील कुमार को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में प्रपत्र क गठित कर भेजा गया है.
इधर जिलाधिकारी के सख्त कारवाई से जिले के सात प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.अब 10 से दो बजे तक संचालित होंगे आंगनबाड़ी केंद्रलखीसराय. जिले में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में समय का परिवर्तन किया गया है.
अब यह केंद्र 10 से दो बजे तक संचालित होंगे. डीपीआरओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने जिले के चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में समय का परिवर्तन करते हुए 10 से दो बजे तक निर्देश दिया है. जबकि यह केंद्र पूर्व में नौ बजे से एक बजे तक संचालित हो रहा था.
यह परिवर्तित समय एक नवंबर से लागू है.सड़क हादसे में एसआइ जख्मीफोटो:03चित्र परिचय- बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के तहत अंतिम चरण के मतदान में कटिहार से चुनाव करा कर लौट रहे एसआइ दयाशंकर यादव सड़क हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
गुरुवार की देर शाम खगड़िया में पदस्थापित दयाशंकर यादव कटिहार से चुनाव कराकर लखीसराय तीनसुकिया ट्रेन से उतर कर अपने आवास पुलिस लाइन के पास जा रहे थे. पचना रोड के समीप बेलगाम ऑटो ने उन्हें धक्का मार दी. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गये. जबकि ऑटो भागने में सफल रहा. एसआइ को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.