प्रत्याशियों के अभिकर्ता को मिला परिचय पत्र लखीसराय. बुधवार को लखीसराय निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार व सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभातचंद्र ने अपने अपने कार्यालय में प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता का परिचय पत्र दिया. जिससे दिन भर अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशी के अभिकर्ताओं की भीड़ रही. बताते चलें कि आठ नवंबर को बाजार समिति परिसर में बनाये गए मतगणना हाल में दोनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी. मतगणना के पहले आधे घंटे में सर्विस बेलैट से दिए मतपत्रों की गिनती होगी. उसके बाद ईवीएम की गिनती प्रारंभ की जायेगी. हर राउंड की गिनती के बाद फार्म 17 भर कर प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को दी जायेगी. प्रत्याशियों के द्वारा आपत्ति नहीं किये जाने पर अगले राउंड की गिनती प्रारंभ की जायेगी.ट्रेन से गिर कर युवक की मौतलखीसराय. बुधवार को किऊल-जमालपुर रेलखंड के कजरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर कर एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस कजरा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी, उसी वक्त अप प्लेटफाॅर्म से आगे बढ़ते ही सिग्नल के समीप युवक ट्रेन से गिर गया और ट्रेन की चपेट में आकर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जमालपुर जीआरपी ने घटना से अनभिज्ञता जतायी.हत्यारोपी सहित दो गिरफ्तारलखीसराय. जिले के पिपरिया पुलिस ने बुधवार को भाजपा नेता श्याम सुंदर राय के हत्यारोपी दीना भगत सहित दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में पिपरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पथुआ गांव से दीना भगत सहित वरूण ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.तीन डंफर सहित चार ट्रैक्टर जब्तलखीसराय. बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक कुमार ने जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के दैताबांध से तीन डंफर सहित चार अवैध तरीके से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर कजरा थाना के सुपुर्द कर दिया. उक्त आशय की जानकारी कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रत्याशियों के अभिकर्ता को मिला परिचय पत्र
प्रत्याशियों के अभिकर्ता को मिला परिचय पत्र लखीसराय. बुधवार को लखीसराय निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार व सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभातचंद्र ने अपने अपने कार्यालय में प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता का परिचय पत्र दिया. जिससे दिन भर अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशी के अभिकर्ताओं की भीड़ रही. बताते चलें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement