दीपावली पर जुआरियों का बढ़ा क्रेज गिद्धौर. दीपावली में महज कुछ ही दिन शेष रह गये है. धन की देवी लक्ष्मी के आगमन को लेकर लोग अपने घर व संस्थान की साफ-सफाई में जोर शोर से जुटे हुए हैं. वहीं दूसरे तरफ जुआरियों द्वारा अपने घरों के किमती सामनों को गिरवी रख व बेचकर जुए के अडडे् पर धन को लुटाने का सिलसिला जारी हो गया है .बतातें चलें कि दीपावली में छ: दिन शेष रह गये है. लोग रोशनी व खुशियों के इस त्योहार को मनाने के लिए लगे हुए है. दूसरी ओर इस ईलाके के जुआरी व युवा लोग जुए के अड्डे पर हजारों के नोट खुलेआम लूटा रहे है. जिसका समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. जुए की लत इन युवाओं पर इस तरह से हावी है कि सुबह होते ही प्रखंड के तमाम ईलाके के लोग चिन्हित जगहों पर ताश के पत्तों के साथ अपनी जिंदगी को जुए की लत में बर्बाद कर रहे है. इधर जिले के कई प्रखंडों में दीपावली के मौके पर हजारों रुपये जुए के अड्डे पर बर्बाद करने वाले इन जुआरियों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठा लिया है. तो वहीं गिद्धौर प्रखंड में जुआरियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. स्थानीय प्रशासन द्वारा इन जुआरियों पर नकेल कसने के लिए अविलंब कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया. तो कई युवा जिंदगियां जुए की लत में अपना सबकुछ लुटा कर बर्बाद हो जाएंगे. सूत्रों की मानें तो गिद्घौर ईलाके के पंचमंदिर, राजमहल का पिछवाड़ा(नदी किनारा), बुढा नाथ मंदिर, बजरंगबली मंदिर, कलाली रोड, गिद्घौर स्टेशन परिसर, गौशाला परिसर सहित आसपास के ईलाकों में ताश के पत्तों के साथ चौकड़ी लगाये खुलेआम देखा जा सकता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दीपावली पर जुआरियों का बढ़ा क्रेज
दीपावली पर जुआरियों का बढ़ा क्रेज गिद्धौर. दीपावली में महज कुछ ही दिन शेष रह गये है. धन की देवी लक्ष्मी के आगमन को लेकर लोग अपने घर व संस्थान की साफ-सफाई में जोर शोर से जुटे हुए हैं. वहीं दूसरे तरफ जुआरियों द्वारा अपने घरों के किमती सामनों को गिरवी रख व बेचकर जुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement