दो अलग-अलग जगहों पर घटी घटना
एक में व्यावसायी तो दूसरे में युवक की हुई मौत
सहरसा: दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना राज्य रानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से बलवाहाट निवासी 40 वर्षीय मो इजराइल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना सहरसा-राघोपुर रेलखंड के बीच विश्वकर्मा ढाला के समीप एक 25 वर्षीय युवक के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी.
देर शाम तक पटरी के किनारे युवक की लाश को देखने व पहचाने के लिए लोगों की भीड़ आती जाती रही. इधर घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय जीआरपी पुलिस द्वारा युवक की लाश को अपने कब्जे में ले लिया गया. रेल थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृत युवक की पहचान झपड़ा टोला निवासी रवि शर्मा के रूप में की गयी है जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा. इजराईल बलवाहाट में ही चप्पल व फल का दुकान खोल अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. व्यवसाय के ही काम से वह बुधवार की सुबह सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से राज्य रानी एक्सप्रेस से पटना जा रहा था. स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया. तब तक ट्रेन खुल गयी. आनन-फानन में उसे रेलवे कर्मी द्वारा पीएचसी सिमरी बख्तियारपुर ले जाया गया. जहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी अफसाना खातून बेहोश हो गयी. जिसे बलवाहाट में ही स्लाईन चढ़ाया जा रहा है. वही पुत्र सोनू, रोहित व रिजवान अपने पिता की मौत पर बदहवास हैं.