28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वस्फिोटक मामले का नामजद नक्सली नरेश यादव गिरफ्तार

विस्फोटक मामले का नामजद नक्सली नरेश यादव गिरफ्तार सोनो . बीते अगस्त माह में नक्सलियों द्वारा विस्फोटक जमा कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के नक्सल प्रयास को पुलिस ने विफल करते हुए 60 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता पायी थी़ इस कांड में संलिप्त चरकापत्थर थाना क्षेत्र […]

विस्फोटक मामले का नामजद नक्सली नरेश यादव गिरफ्तार सोनो . बीते अगस्त माह में नक्सलियों द्वारा विस्फोटक जमा कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के नक्सल प्रयास को पुलिस ने विफल करते हुए 60 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता पायी थी़ इस कांड में संलिप्त चरकापत्थर थाना क्षेत्र के धावाटांड निवासी 27 वर्षीय नक्सली नरेश यादव को पुलिस चुरहेत-फरका मार्ग से बीते शुक्रवार की संध्या गिरफ्तार किया है़ जानकारी के अनुसार गुप्त सुचना मिलने पर पुलिस नरेश को चुरहेत व फरका के बीच तब गिरफ्तार किया जब वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था़ सूत्र की मानें तो नरेश वर्ष 2010 से ही नक्सल कार्योँ में अपनी सक्रियता देने लगा था़ बलथर में निर्माणाधीन पुल में कार्यरत मजदूरो के साथ तीन ग्रामीणों के नक्सलियों द्वारा किये गए अपहरण की घटना में नरेश का नाम पुलिस अनुसंधान के दौरान आया था. जिसके बाद उसे जेल भी जानी पड़ी थी़ अगस्त माह में विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा गया अहमद मिंया व सीधेसरी गांव से गिरफ्तार मोती लाल मुर्मू ने पुलिस को बताया था कि विस्फोटक धावाटांड़ नरेश यादव ने मंगवाया था. तभी से पुलिस नरेश को पकड़ने का ताना बाना बुनने लगी थी. हालांकि गिरफ्तारी के बाबत पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें