22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मी धरना पर बैठे

स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मी धरना पर बैठे आपात सेवा को छोड़ कर सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा हुई बाधित इलाज कराने आये लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामनाफोटो : 1 (धरना पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी को समझाते एसडीओ विजय कुमार, एस डीपीओ नेसार अहमद साह व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई सदर […]

स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मी धरना पर बैठे आपात सेवा को छोड़ कर सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा हुई बाधित इलाज कराने आये लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामनाफोटो : 1 (धरना पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी को समझाते एसडीओ विजय कुमार, एस डीपीओ नेसार अहमद साह व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई सदर अस्पताल के यक्ष्मा वार्ड में वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थापित महेंद्र सिंह के साथ शुक्रवार को अस्पताल परिसर में कुछ मनचले युवकों द्वारा बेरहमी से मारपीट किये जाने से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मी शनिवार सुबह सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गया. आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मी आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के समीप स्थित चाय व नास्ता की दुकानों पर हर हमेशा मनचले युवकों का अड्डा लगा रहता है और वे हर हमेशा अस्पताल आने वाले महिला स्वास्थ्य कर्मियों पर भद्दी भद्दी फब्तियां करते रहते है. अस्पताल कर्मियों के साथ पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं घट चुकी है. अगर शीघ्र ही महेंद्र सिंह के साथ मारपीट करने वाले मनचले युवकों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो हमलोग यूं ही धरना पर बैठे रहेंगे.इस दौरान अस्पताल कर्मियों ने गुंड्डा गर्दी नहीं चलेगी,दोषी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करों,अस्पताल कर्मियों को सुरक्षा की गारंटी दो आदि नारा भी लगा रहे थे. कर्मी अस्पताल में सुरक्षा की व्यवस्था करने की भी मांग कर रहे थे. अस्पताल कर्मियों द्वारा धरना पर बैठने की सूचना पाकर एसडीओ विजय कुमार व एसडीपीओ नेसार अहमद शाह ने सदर अस्पताल पहुंच कर पीडि़त स्वास्थ्य कर्मी महेंद्र सिंह के फर्द बयान के पश्चात प्राथमिकी दर्ज कर दोषी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने,अस्पताल परिसर व उसके आसपास सुरक्षा की समुचित व्यवस्था यथाशीघ्र करने तथा दुबारा इस घटना की पुनरावृति नहीं होने का आश्वासन दिये जाने के पश्चात स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी धरना से उठा. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डा. सैय्यद नौशाद अहमद,डा. सूची प्रसाद सिंह,अवधेश सिंह,विजय कुमार,परमानंद साह,रामप्रवेश कुमार,नविन सिंह,अनिल सिन्हा,जेम्स बेसरा,शुभम कुमार,मो. शहजाद,अशोक कुमार,रणवीर कुमार,प्रमोद कुमार,दयाशंकर सिंह,महेश रंजन,रामनरेश सिंह,अमन सिंह,गजेंद्र हिमांशु,शमीम अख्तर अंसारी,मुकेश सिंह समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. पीड़ित युवक का हालचाल लेने पहुंचे अधिकारी फोटो : 1 ए(इलाजरत पीड़ित अस्पताल कर्मी महेंद्र सिंह) जमुई . घायल स्वास्थ्य कर्मी महेंद्र सिंह का हालचाल लेने अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में एसडीओ विजय कुमार, एसडीपीओ नेसार अहमद शाह,अवर निरीक्षक बुद्धदेव पासवान, अरविंद कुमार आदि पहुंचे. आपातकालीन वार्ड पहुंच कर अधिकारियों ने महेंद्र सिंह के इलाज को लेकर पूछताछ किया. इस दौरान महेंद्र सिंह के सहकर्मियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह के लगभग साढ़े नौ बजे सदर अस्पताल के गेट पर कुछ मनचले युवकों ने मोटरसाइकल लगाकर रखा था. कार्यालय पहुंचने के दौरान महेंद्र सिंह ने अस्पताल के गेट पर से मोटरसाइकल हटाने के लिए कहा तो उन युवकों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट किया. जिससे वे वहीं पर घायल होकर गिर पड़े. घायलावस्था में हमलोगों ने इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल के कारण ठप रही स्वास्थ्य सेवाफोटो : 1 बी(बंद पड़ा निबंधन काउंटर)1 सी( बंद पड़ा प्रसव कक्ष) जमुई . स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट किये जाने के पश्चात अस्पताल कर्मी द्वारा कार्य अवरूद्ध कर धरना पर बैठ गये. इससे शुक्रवार को सदर अस्पताल की सभी सेवा बाधित रही. जिससे दूर-दराज से आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कर्मियों के हड़ताल के कारण अस्पताल के निबंधन काउंटर, दवा वितरण काउंटर भी बंद थे. कमोवेश यहीं हाल औषधि कक्ष और चिकित्सक कक्ष का था. नर्स के बैठने का कक्ष, दंत जांच विभाग, अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र, नेत्र जांच विभाग, सामान्य जांच विभाग आदि बंद पड़ा हुआ था. महिला व पुरुष चिकित्सक कक्ष भी खाली पड़ा हुआ था. प्रसव कक्ष भी बंद पड़ा हुआ था. आपात सेवा के लिए कुछ स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर अवश्य तैनात दिखे. महिला व पुरुष भर्ती कक्ष में कोई चिकित्सा कर्मी मौजूद नहीं था. अस्पताल की सारी सेवाएं ठप पड़ी हुई थी. इलाज के लिए पहुंचे लोग इधर उधर भटकते नजर आये. इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को घंटों करना पड़ा इंतजार फोटो : 1 डी(चिकित्सक के इंतजार में बैठे इलाज के पहुंचे मरीज व उनके परिजन)जमुई . स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट के विरोध में अस्पताल कर्मियों द्वारा शुक्रवार को कई घंटों तक सेवा ठप रखने के कारण इलाज को आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान मरीज व उनके परिजन अस्पताल के बरामदे आदि पर बैठ कर या फिर इधर-उधर घूम कर अपना समय व्यतीत करते देखे गये. इंतजार करते दिखे मरीजों में बटाटा रामपुर निवासी सीमा देवी, अमारी निवासी पप्पू पासवान, बानपुर निवासी कमरूद्दीन, सोनो निवासी उमेश तांती आदि ने बताया कि हमलोग सुबह से ही चिकित्सक के आने का इंतजार यहां बैठ कर कर रहे हैं. लेकिन अस्पताल कर्मियों के हड़ताल के कारण अभी तक हमारा इलाज नहीं हो सका है. ऐसा लगता है कि अब हमलोगों को मायूस होकर अपना घर लौटना पड़ेगा. कैराकादो निवासी रूकमणि सिंह व आशा सिंह ने बतायी कि हमलोग सुबह आठ बजे से ही यहां बैठ कर चिकित्सक के आने की राह देख रहे है. लेकिन अभी तक कोई भी चिकित्सक अस्पताल नहीं पहुंचे है. ऐसा प्रतीत होता है कि अब किसी निजी क्लिनिक में जाकर ही दिखाना होगा. ग्रामीण क्षेत्र से आये गरीब मरीज पैसा के अभाव में अन्यत्र इलाज कराने को लेकर बेबस दिख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें