चौकी : जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को सूर्यगढ़ा पीएचसी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का लाभ पाने को लेकर एसबीआइ के सहायक प्रबंधक अभय कुमार सिंह द्वारा शिविर आयोजित कर लाभुकों का खाता खोला गया. गुरुवार को करीब 200 लाभुकों द्वारा खाता खोलने के लिए आवेदन दिया गया.
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुधीर प्रसाद सिंह, बीएचएम प्रफुल्ल कुमार, बीसीएम राजेश कुमार प्रामाणिक भी मौजूद थे. अब जननी बाल सुरक्षा योजना व परिवार नियोजन के लाभुकों को बैंक खाता द्वारा ही लाभ की राशि भुगतान की जायेगी. पूर्व निर्देशानुसार लाभुक को एकाउंट पेयी चेक दिया जाता था लेकिन अब किसी भी प्रकार का लाभ आरटीजीएस/नेफ्ट के माध्यम से ही भुगतान किया जायेगा.
सभी आशा को निर्देश दिया गया है कि प्रसव व ऑपरेशन के पूर्व लाभुक का बैंक खाता खुलवा लिया जाये जिससे लाभुक को बार-बार पीएचसी का चक्कर लगाना नहीं पड़े. इसके लिए आशा को प्रति बैंक खाता पांच रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा.
किसी प्रकार की कोताही बरते जाने पर आशा, फेसीलेटर व एएनएम पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. इसकी सूचना देते हुए बीएचएम प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि प्रसव के सात दिनों के अंदर परिवार नियोजन कराने पर लाभुक को 2200 रुपये, आशा को 300 रुपया दिये जायेंगे. जबकि सात दिनों के बाद लाभुकों को 1400 रुपये व आशा को 200 रुपये का लाभ दिया जायेगा.
वहीं पुरुष लाभुकों को दो हजार रुपया का लाभ दिया जायेगा.शराब बंद कराने को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शनहलसी. प्रखंड के कैंदी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर के छात्र-छात्राओं ने बैनर लगा कर शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही सरकार के विरोध में नारे भी लगाये.
मानपुर गांव के लोगों ने भी स्कूल में तालाबंदी करने में बच्चों का साथ दिया. नशाखोरी के विरोध में स्कूल के लगभग 300 बच्चों ने प्रदर्शन किया. बाद में प्रधानाध्यापक अजय कुमार के कहने पर सिर्फ एक रूम का ताला खोला गया. छात्र गौरव कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष शराब पीने के कारण कई लोगों की जानें जा रही है. इसलिए शराब की बिक्री पर रोक लगायी जाये.