17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव के बाद बढ़ा अपराध का ग्राफ

लखीसराय : 12 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न होने के साथ ही जिले भर में अपराध का ग्राफ फिर से बढ़ गया है. आठ दिनों में अपराधियों ने पांच की हत्या कर दी है, लेकिन एक भी मामले में पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी है. ऐसी स्थिति […]

लखीसराय : 12 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न होने के साथ ही जिले भर में अपराध का ग्राफ फिर से बढ़ गया है. आठ दिनों में अपराधियों ने पांच की हत्या कर दी है, लेकिन एक भी मामले में पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी है. ऐसी स्थिति में लोग अब फिर जिले में एक बार चुनाव के दौरान मौजूद प्रशासनिक चाक चौबंद व्यवस्था की कामना कर रहे हैं.

मतदान के पहले चाक चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के कारण आपराधिक घटनाओं पर विराम लग गया था, लेकिन अर्द्धसैनिक बलों के जाते ही अपराधियों के हौसले फिर से बुलंद होने लगे हैं. आठ दिन की घटनाओं पर एक नजर *17 अक्तूबर की देर रात सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा सरदार टोला निवासी स्व मोगल सहनी के 45 वर्षीय पुत्र शंभु सहनी की हत्या कर दी गयी.

उसका शव किऊल नदी से बरामद हुआ. इस मामले में सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 216/15 दर्ज कर गांव के ही परमेश्वर सहनी उर्फ शुक्कर सहनी सहित उनके छह पुत्रों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.*18 अक्तूबर की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के पतनेर गांव में शराब के नशे में धुत अपराधी ने गांव के ही रामवृक्ष मांझी के 27 वर्षीय पुत्र को गोली मार जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

इस मामले मे मृतक की पत्नी के बयान पर गांव के ही गौतम कुमार को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.*22 अक्तूबर की रात जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के कोइलवा ढाबा दियारा में रामचंद्रपुर पूरबी टोला गांव के दो युवकों 22 वर्षीय बमबम सिंह एवं 25 वर्षीय घोलटन कुमार की अत्याधुनिक हथियार से गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी. इस मामले में बमबम सिंह के पिता शैलेंद्र सिंह के बयान पर 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया था.*25 अक्तूबर की शाम बड़हिया थाना क्षेत्र के तहदिया स्थित लाइन होटल के समीप अपराधियों ने एक रिटायर्ड सीआरपी जवान जैतपुर निवासी मोहन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना में अत्याधुनिक हथियार का प्रयोग किये जाने की बात कही गयी. घटना के बाद 4-5 की संख्या में अपराधी अंधाधुंध फायरिंग कर भाग निकले.बोले पुलिस अधीक्षक एसपी लखीसराय दीपक वर्णवाल ने बताया कि रविवार की शाम बड़हिया थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस सभी मामले में छानबीन कर रही है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी थाना क्षेत्र के एसएचओ को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हो सके.पत्रकार की हत्या पर स्थानीय पत्रकारों ने जताया रोषप्रतिनिधि, मेदनीचौकी/हलसीगया में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

इस घटना की स्थानीय पत्रकारों ने कड़ी निंदा की है. निंदा करने वालों में पत्रकार के अलावा स्थानीय बुद्धिजीवियों में सेवा निवृत प्रधान शिक्षक राम लषन चौधरी, प्रधानाचार्य कृष्ण देव सिंह, प्रधानाचार्य संजय कुमार आदि शामिल हैं. हलसी प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड के बुद्धिजीवियों ने गया के परैया प्रखंड निवासी पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की हत्या किये जाने की निंदा की. उपस्थित लोगों ने सरकार से मृतक पत्रकार के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. निंदा करने वालों में जयप्रकाश शर्मा, राम वरण सिंह, विनोद सिंह, जय प्रकाश सिंह, भरत महतो, पप्पु यादव,मोती महतो,मो.शौकत आदि शामिल हैं.पोलियो को ले आशा व सेविका को दी गयी ट्रेनिंगमेदनीचौकी. 22 से 26 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को ले सोमवार को स्थानीय पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में आशा व आंगनबाड़ी सेविका को ट्रेनिंग मिला.

प्रशिक्षक डब्ल्यूएचओ के मॉनीटर सुधीर कुमार एवं बीसीएम राजेश प्रमाणिक ने उपस्थित 16 आशा, 24 सेविका व सात सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया.अनुपस्थित पदाधिकारी व कर्मी का कटेगा एक दिन का वेतनलखीसराय: सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने जिला भर में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगाये गये पदाधिकारी व कर्मी में अनुपस्थित रहने वालों का अनुपस्थिति वाले दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया.

उक्त जानकारी देते हुए अपर जिला जन संपर्क पदाधिकारी बताया कि इसके अलावा ड्रग इंस्पेक्टर को जिला में दवा दुकानों के लाइसेंस की जांच करने का निर्देश दिया गया. इसमें कहा गया कि एक भी दवा की दुकान बिना लाइसेंस के संचालित होते पाये जाने पर ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

वहीं प्रत्येक शनिवार को निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया. डीएम ने आम लोगों से भी बिना लाइसेंस की दवा दुकान संचालित होने की स्थिति में ड्रग इंस्पेक्टर के मोबाइलनं 9934736740 पर जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में दंडाधिकारी एवं पीठासीन पदाधिकारी को 150 रुपये की दर से मतदान के दिन एसएमएस के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी थी,

लेकिन बहुत से दंडाधिकारी एवं पीठासीन पदाधिकारी ने मतदान के दिन एक भी एसएमएस नहीं भेजा. ऐसे दंडाधिकारी व पीठासीन पदाधिकारी से एसएमएस की राशि वापस लेने का निर्देश दिया.अखंड रामधुनी में उमड़े श्रद्धालुचानन. प्रखंड के भलुई हॉल्ट रेलवे स्टेशन परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर में सोमवार से 24 घंटे के अखंड रामधुनी का आयोजन किया गया. क्षेत्र के गोपालपुर, रेवटा, चुरामन बीघा, मननपुर के ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित रामधुनी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर डॉ राजेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रकाश सिंह, हरि सिहं, इंदु सिंह, सतीश चंद्र भारती, उमेश सिंह, सुबोध कुमार, प्रदीप मंडल, उपेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें