घर से निकले हल्का होकर, नहीं तो तलाशना होगा ओट * शहर में मात्र चार यूरिनल एवं शौचालय *शहर में प्रतिदिन होता है करोड़ों का कारोबार आते हैं प्रतिदिन हजारों लोग *त्योहारों के महीने में बाजार में होती हैं खरीदारों की भीड़ फोटो संख्या 06- जर्जर एवं गंदगी से पटा चितरंजन रोड स्थित शौचालय फोटो संख्या 07- जमुई मोड़ के पास विधायक कोटे से बना शौचालय लखीसराय: स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां सरकार हर घर में शौचालय निर्माण करा रही हैं,वहीं शहर में स्वच्छता का दावा प्रशासनिक व्यवस्था को मुंह चिढाता प्रतीत हो रहा हैं. शहर में कई सड़कें ऐसी हैं जहां एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में कहीं भी शौचालय या यूरिनल का दर्शन नहीं होता हैं.लोगों को सड़क के किनारे ही हल्का होना पड़ता हैं. शहर में मात्र चार यूरिनल हैं. इनमें से दो ही इस्तेमाल के लायक हैं,वो भी जमुई मोड़ स्थित पे एंड यूज शौचालय शहर के बाहरी इलाके में अवस्थित हैं. लखीसराय शहर में प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक का कारोबार होता है. विद्यापीठ चौक, पुरानी बाजार, नया बाजार, पचना रोड, कवैया रोड आदि इलाके में प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं लेकिन यहां पर समुचित शौचालय एवं यूरिनल की व्यवस्था नहीं है. लखीसराय बाजार का कारोबार जिले के विभिन्न इलाकों के अलावे समीपवर्ती इलाकों तक फैला है. ऐसे में यहां रोजाना 8 से 10 हजार ग्राहक बाजार आते हैं. जिन्हें रोजाना शौचालय एवं यूरिनल की समस्याओं से जूझना पड़ता है. खासकर महिलाओं को अधिक परेशानी होती है. अधिकतर जगहों पर शौचालय एवं यूरिनल की व्यवस्था नहीं है. लघुशंका के लिए लोगों को ओट खोजना पड़ता है. हाल पुरानी बाजार का नप के शौचालय का पता नहीं, यूरिनल के अभाव में होती है परेशानी शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड में डा. हिमकर के क्लिनिक से सटे गली के अंदर नप का शौचालय काफी जर्जर एवं गंदा है. गली के अंदर इस शौचालय का लोगों को जानकारी तक नहीं है. यहां का 5 शौचालय में से मात्र एक शौचालय चालू हैं. शौचालय में यूरिनल की अलग से व्यवस्था नहीं है. रेलवे स्टेशन के समीप चालू हालत में हैं शौचालयलखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप पे एंड यूज सुलभ शौचालय ही अच्छी स्थिति में है . जिसमें महिला और पुरूष के लिए अलग अलग शौचालय व यूरिनल हैं. यह एकमात्र शहर के बीचोबीच ऐसा शौचालय हैं जहां ट्रेन से उतरने वाली यात्री सहित बाजार के लोगों द्वारा यूज किया जाता है. जबकि एक अन्य शौचालय शहर के बाहरी इलाके मे होने के कारण उसका इस्तेमाल बाजार आने वाले व शहरवासी कम ही कर पाते हैं.जमुई मोड़ व्यवस्थित है शौचालय शहर के एक छोर पर समाहरणालय के समीप जमुई मोड़ पर विधायक कोटा से बना एक महिला एवं एक पुरुष शौचालय है. यहां महिला एवं पुरुष के लिए एक -एक यूरिनल भी है लेकिन शहर के बाहरी इलाके में स्थित होने के कारण बाजार आने वाले लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता. बाजार समिति कैंपस में है पे इन यूज शौचालय नया बाजार, बाजार समिति परिसर में पे इन यूज शौचालय है. यहां महिला एवं पुरुष के इस्तेमाल का आधा दर्जन शौचालय उपलब्ध है लेकिन यूरिनल की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके अलावे शहर में कहीं भी शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था नहीं है. कुल मिलाकर आपको शहर में पुरानी बाजार, नया बाजार, कवैया रोड, पचना रोड, शहीद द्वार, विद्यापीठ चौक कहीं भी शौच या यूरिनल की आवश्यकता पड़े तो परेशानी होती है. लोग भीड़ से दूर ओट में पेशाब करने को मजबूर हैं. चलंत शौचालय बन सकता है विकल्प शहर में शौचालय एवं यूरिनल की समस्या से निबटने के लिए चलंत शौचालय विकल्प हो सकता है. चलंत शौचालय एक ऐसा शौचालय है जो गाड़ी में बना रहता है. यह एक जगह से दूसरी जगह पर जा सकता है. इसमें पानी, साबून आदि की व्यवस्था होती है. बड़े शहरों में यह आम है.
Advertisement
घर से निकले हल्का होकर, नहीं तो तलाशना होगा ओट
घर से निकले हल्का होकर, नहीं तो तलाशना होगा ओट * शहर में मात्र चार यूरिनल एवं शौचालय *शहर में प्रतिदिन होता है करोड़ों का कारोबार आते हैं प्रतिदिन हजारों लोग *त्योहारों के महीने में बाजार में होती हैं खरीदारों की भीड़ फोटो संख्या 06- जर्जर एवं गंदगी से पटा चितरंजन रोड स्थित शौचालय फोटो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement