24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा में अवैध शराब बेचते बड़हिया नप उपाध्यक्ष गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के विभिन्न इलाकों में शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है. जिसमें बड़हिया थाना क्षेत्र के अंगरेजी शराब, टाउन थाना क्षेत्र लखीसराय में देसी शराब, कवैया थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब के साथ बड़हिया […]

लखीसराय : जिले के विभिन्न इलाकों में शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है. जिसमें बड़हिया थाना क्षेत्र के अंगरेजी शराब, टाउन थाना क्षेत्र लखीसराय में देसी शराब, कवैया थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब के साथ बड़हिया नप उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.

जबकि एक भाग गया. जिसको लेकर डीएसपी पंकज कुमार ने शुक्रवार को टाउन थाना क्षेत्र में प्रेसवार्ता की. इसमें बताया गया कि इंदुपुर होटल में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब होने की गुप्त सूचना मिली. जिस पर बड़हिया थानाध्यक्ष शिवरंजन प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी के दौरान 212 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी.

छामेमारी में बीयर, ऑफिसर च्वाइस, मेकडोअल, अहद ब्रांड के लाखों रुपये मूल्य के सामान बरामद किये गये. साथ ही प्रमोद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. वहीं टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में गढ़ी विशनपुर में छापेमारी की गयी जिसमें 90 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया साथ ही दो व्यक्ति को गिराफ्तार किया गया. मौके पर से एक फरार हो गया. इधर कवैया एसएचओ आशुतोष कुमार के द्वारा शहर पचना रोड से अवैध शराब बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया. मौके पर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें