17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारदीय नवरात्र : कात्यायनी मां की हुई पूजा,सोमवार को बेलभरणी शोभा यात्रा

लखीसराय : रविवार को शहर के विभिन्न पूजा स्थलों पर नवरात्र की षष्ठी पर मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा विधि विधान से की गयी. दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ माता दुर्गा व अन्य देवी देवताओं के गीत हर जगह गूंज रहे हैं. इससे उल्लास का वातावरण बन गया है. शिक्षण संस्थानों में […]

लखीसराय : रविवार को शहर के विभिन्न पूजा स्थलों पर नवरात्र की षष्ठी पर मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा विधि विधान से की गयी. दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ माता दुर्गा व अन्य देवी देवताओं के गीत हर जगह गूंज रहे हैं. इससे उल्लास का वातावरण बन गया है. शिक्षण संस्थानों में छुट्टी हो चुकी है. परदेस में रहने वाले लोग अपने घर लौट रहे हैं.

लोग अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन की तैयारी में जुट गये हैं. घर से लेकर दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में चहुंओर भक्ति की मंदाकिनी बह रही है. माहौल सात्विक बना हुआ है. षष्ठी पूजा के दिन बेल निमंत्रण के साथ मां की आराधना की गयी. सार्वजनिक पूजा स्थलों समेत मां दुर्गा की प्रतिमा स्थान की जगह से बेल निमंत्रण की शोभायात्रा निकाली जायेगी,

जबकि शहर के कई पूजा स्थलों में सोमवार को मां दुर्गा का आमंत्रण व बेल निमंत्रण होगा. दीप जलाने के लिए लगा भक्तों का तांताषष्ठी के दिन मां के दरबार में दीप जलाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. शाम ढलते ही दुर्गा मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हो रहे थे. मंदिरों में लगातार मां के भजनों का प्रसारण किया जा रहा था.

श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में दीप जलाये और आरती की. दुर्गा मंदिर दीपों से जगमगाने लगा. पूजा पंडालों की सजावट से निखरने लगी छटादुर्गा मंदिरों में रंग बिरंगे बल्ब से विद्युत सज्जा का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. पूजा पंडालों की छटा भी अब दिखने लगी है. शाम ढलते ही दुर्गा मंदिर एवं पूजा पंडाल के आसपास का इलाका रंग बिरंगी रोशनी से प्रकाशमान हो रहा है. शाम ढलने के बाद पूजा पंडालों में मेले का नजारा दिखने लगा है.

प्रतिमा काे फाइनल टच दे रहे मूर्तिकारअब दुर्गा मंदिरों में मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमा को फाइनल टच दे रहे हैं. मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवता की प्रतिमा की सजावट का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. सूर्यगढ़ा की बड़ी दुर्गा मंदिर में प्रतिमा निर्माण कर रहे मूर्तिकार सुनील पंडित ने बताया कि मां की प्रतिमा निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है.

प्रतिमा की सजावट कर उसे फाइनल टच दिया जा रहा है.देवी आह्वान व निशा पूजा आजपंडित अजय ठाकुर ने बताया कि सोमवार को देवी आह्वान व निशा पूजन होगा. इसके बाद देर रात पूजा पंडालों के पट खुलेंगे. सोमवार सप्तमी को मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा होगी. बाजार में चहल-पहल जैसे-जैसे दुर्गोत्सव का रंग परवान चढ़ रहा है. वैसे-वैसे बाजार में भी भीड़ बढ़ने लगी है. बाजार में खास कर रेडिमेड कपड़ों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें