विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक खर्चीला प्रत्याशी सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी व सबसे कम खर्चीला विजय राम
जमुई : विगत 12 अक्तूबर को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे 50 प्रत्याशियों में सर्वाधिक खर्चीला प्रत्याशी हैं.
जबकि झाझा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे विजय राम सबसे कम खर्च करने वाले प्रत्याशी है.
बंटी चौधरी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जहां 13 लाख 97 हजार 907 रुपया खर्च किया है. वहीं विजय राम ने मात्र 4 हजार 80 हजार रुपया है.
व्यय कोषांग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से सुभाष चंद्र बोस ने 5 लाख 65 हजार 54,रविशंकर पासवान ने 2 लाख 26 हजार 508,जगदीश दास ने 51 हजार 169 तथा रेखा दास ने 37 हजार 261 रूपया खर्च किया है. जबकि गिरिजा चौधरी,शिवशंकर चौधरी और गोल्डन कुमार ने अपना खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है.
वहीं 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र से अजय प्रताप ने 9 लाख 98 हजार 828,धर्मवीर भदौरिया ने 8 लाख 23 हजार 108,विजय प्रकाश ने 7 लाख 57 हजार 119,अनिल कुमार सिंह ने 4 लाख 95 हजार 463,रविंद्र कुमार मंडल ने 3 लाख 44 हजार 271,प्रमोद कुमार मंडल ने 3 लाख 14 हजार 936,बलदेव प्रसाद भगत ने 3 लाख 4 हजार 814,रूपेश कुमार सिंह ने 1 लाख 37 हजार 826,अब्दुल बाकी ने 72 हजार 710,विकास चंद्र सिंह ने 15 हजार 927 रूपया खर्च किया है.
जबकि कमलेश्वरी यादव,देवेंद्र यादव,संजीत पांडेय तथा महावीर यादव खर्च ब्यौरा जांच के समय अनुपस्थित रहें है. 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र से डा. रविंद्र यादव ने 13 लाख 32 हजार 892,दामोदर रावत ने 12 लाख 71 हजार 351, विनोद यादव ने 4 लाख 70 हजार,उमाशंकर भगत ने 3 लाख 52 हजार 771,मो. आबिद कौशर ने 2 लाख 24 हजार 857,मो. जियाउलहक अंसारी ने 39 हजार 979,अमरजीत सिंह ने 29 हजार 700, शिवशंकर सिंह ने 25 हजार 492,कैलाश गौसाई 19 हजार 300,मकसूद अंसारी ने 16 हजार 830,सूर्यावत्स ने 15 हजार 279 तथा मुरारी प्रसाद ने 14 हजार 556 रूपया खर्च चुनाव के दौरान करने का ब्यौरा प्रस्तुत किया है. जबकि संजय कुमार सिन्हा ने अभी तक अपना ब्यौरा नहीं दिया है.
जबकि 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान सुमित कुमार सिंह ने 8 लाख 25 हजार 504,विजय कुमार सिंह ने 6 लाख 26 हजार 492,सावित्री देवी ने 6 लाख 25 हजार 300, नेपाली सिंह ने 4 लाख 96 हजार 254,बजरंग बिहारी सिंह ने 1 लाख 59 हजार 361,अभिनव सिंह ने 1 लाख 40 हजार 646,नंदू यादव ने 1 लाख 14 हजार 500,मनोज कुमार पांडेय ने 76 हजार 40,वीरेंद्र कुमार ने 42 हजार 352,धर्मेंद्र सिन्हा ने 36 हजार 843 रूपया खर्च करने का ब्यौरा व्यय कोषांग को दिया है. जबकि जोबाना हांसदा ने अपना पूरा खर्च का ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया.