शांतिपूर्वक मतदान संपन्न
सिकंदरा : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हो गया. भयमुक्त मतदान के लिए हर मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था.
विधानसभा चुनाव केे दौरान मत डालने को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया. सुबह सात बजे के पूर्व ही कई मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी. इस दौरान चाक -चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिकंदरा प्रखंड में 48 प्रतिशत मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होने के बाबजूद भी कई मतदान केंद्र पर बोगस बोटिंग किये जाने को जानकारी प्राप्त हुई है.वहीं मतदान के दौरान कुछ जगहों पर मारपीट की सूचना मिली है.
सिकंदरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 131 पर मतदान करने जा रहे मतदाता रंजीत विश्वकर्मा के साथ कांग्रेस समर्थक लोगों ने मारपीट किया.वहीं गोखुला फतेहपुर पंचायत के गौहरनगर गांव में भी कांग्रेस समर्थकों ने मदन राम नामक व्यक्ति के साथ मारपीट की. इन छिट पुट घटनाओं के बीच सिकंदरा प्रखंड के सभी 101 मतदान केंद्र पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.