सोशल मीडिया का दुरुपयोग समाज पर डाल रहा दुष्प्रभाव *व्हाट्स-एप व फेसबुक पर अश्लील तस्वीर न डालें.*झांसे में लेकर हो सकता हैं तस्वीर का गलत इस्तेमाल*अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखें. *वीडियो व आपत्तिजनक तस्वीर न भेजें और न मंगायें.*फेसबुक व व्हाट्स-एप का करें सदुपयोग.*इस तरह की गतिविधि पर साइबर टीम रखे नजर
लखीसराय : आजकल सोशल मीडिया का चलन इस कदर बढ़ गया है कि टीन एजर्स के अलावा बच्चे भी इसमें रुचि लेने लगे हैं. लेकिन सोशल मीडिया का उपयोग जिस कदर हो रहा हैं,
वह अभिभावकों के लिये परेशानी का कारण बनता जा रहा हैं. लोगों के मुताबिक सोशल मीडिया का सदुपयोग संवाद संप्रेषण तक हो तो अच्छा है. लेकिन इसका दुरूपयोग जनमानस एवं समाज पर बुरा असर डाल रहा हैं.
सबसे अधिक दुष्प्रभाव टीन एजर्स पर ही पड़ रहा. व्हाट्स-एप व फेसबुक आदि पर अश्लील तसवीर से अभिभावक परेशान हैं. व्हाट्स-एप व फेसबुक टीन एजर्स में काफी पोपुलर हो रहे हैं.
गलत लोगों की चक्कर में पड़कर टीन एजर्स अपनी तसवीर व वीडियो वायरल कर देते हैं. फ्लर्ट का शिकार होने के बाद टीन एजर्स लड़कियां अपनी बदनामी तो कराती हैं, परिवार को भी परेशानी में डाल देेती हैं.
बदनामी के डर से लड़की या उसके घर बाले मामले को दबा देते हैं. प्रेम कुमार के मुताबिक व्हाट्स-एप पर कई बार अश्लील मैसेज व तसवीर डाल दी जाती हैं. इससे परेशानी बनी हुई हैं. उक्त सभी मामलों में लोगों के जागरूक नहीं होने एवं इसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाये जाने से मनचलों का मनोबल बढ़ता जा रहा हैं.
जरूरत हैं मनचलों को चिन्हीत कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की. अभिभावकों को भी सजग होकर बच्चे को सोशल मीडिया के चक्कर में पड़ने से रोकना होगा,ताकि बच्चे का लाइफ खराब न हो.