133 महिला सहायक बीएलओ की प्रति नियुक्ति
विधानसभा : चुनाव 2015 के मद्देनजर प्रखंड के कुल 188 मतदान केंद्रों के लिए महिला सहायक बीएलओ की प्रतिनियुक्त की गयी है.
जिन मतदान केंद्रो पर बीएलओ नही है, वहां के लिए यह वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धरमवीर कुमार प्रभाकर द्वारा महिला सहायक बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन महिला सहायक बीएलओ द्वारा मतदाताओं के बीच परची वितरण किया जाएगा.
ममता कुमारी, उषा कुमारी, कुमारी स्नेहलता, पूनम कुमारी, डैजी कुमारी, सीमा कुमारी, समेत कुल 133 पंचायत महिला शिक्षकों को इस काम के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.188 बूथ पार्टी व 10 कलस्टर को डिस्पैच किया गया सोमवार को सूर्यगढ़ा विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को प्रखंड कार्यालय में मतदान कर्मियों की चहल-पहल रही. प्रखंड के 188 मतदान केंद्रों के लिए 188 बूथ पार्टी को डिस्पैच किया गया.
वहीं 10 कलस्टर की स्थापना की गयी है. बूथ तक पहुंचाने के लिए कुल 95 वाहनों को उपयोग में लाया गया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि प्रखंड में एक लाख 89 हजार 46 मतदाता हैं. जिनमें से एक लाख 2 हजार 231 पुरुष तथा 86 हजार 815 महिला मतदाता शामिल हैं. सभी मतदान कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करायी गयी है.