25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर्थकों ने घर-घर जाकर मांगा वोट

समर्थकों ने घर-घर जाकर मांगा वोट मेदनीचौकी. रविवार की सुबह स्थानीय सभी चुनाव कार्यालयों में काफी चहल-पहल देखी गयी. बूथ एजेंटों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया. समथकों द्वारा घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट देने की की अपील की गयी. महालया आज , मां दुर्गा का होगा आवाहन लखीसराय: नवरात्रा शुरू होने […]

समर्थकों ने घर-घर जाकर मांगा वोट मेदनीचौकी. रविवार की सुबह स्थानीय सभी चुनाव कार्यालयों में काफी चहल-पहल देखी गयी. बूथ एजेंटों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया. समथकों द्वारा घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट देने की की अपील की गयी. महालया आज , मां दुर्गा का होगा आवाहन लखीसराय: नवरात्रा शुरू होने के एक दिन पूर्व 12 अक्तूबर को महालया अर्थात मां दुर्गा की आवाहन पूजन होगी. इसे लेकर दुर्गा मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रद्धालु उत्साहित है. सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जायेगा. महालया में मां दुर्गा का आवाहन किया जाता है और इसके दूसरे दिन नवरात्र प्रारंभ होता है. मां दुर्गा की पहली पूजा प्रारंभ होती है. महालया का अर्थ : ज्योतिषाचार्य उमाशंकर व्यास जी बताते है कि महालया का मूल अर्थ कुल देवी-देवता व पितरों का आवाहन है. 15 दिनों तक पितृ पक्ष तिथि होती है और महालया के दिन सभी पितरों का विसर्जन होता हैं. अमावस्या के दिन पितर अपने पुत्रादि द्वार पर पिंडदान एवं श्राद्ध की आस से जाते हैं. पितरों को पिंडदान और तिलांजलि अवश्य करनी चाहिए. लोग अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करते हैं. उनको दिया हुआ जल व पिंड पितरों को प्राप्त होता है. पितृ पक्ष में देवता अपना स्थान छोड़ देते हैं. देवताओं के स्थान पर 15 दिन पितरों का वास होता है. महालया के दिन पितर अपने पुत्रादि से पिंडदान व तिलंजलि को प्राप्त कर अपने पुत्र परिवार को सुख-शांति समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान कर अपने घर चले जाते हैं. महालया से देवता फिर अपने स्थान पर वास करने लगते हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी बूथों की रात में भी करेंगे पेट्रोलिंग हलसी. प्रखंड के 78 बूथों के मतदान केंद्र के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव ने पोलिंग पार्टी को प्रखंड कार्यालय से रवाना किया. मतदान कार्य में 29 वाहनों का इस्तेमाल किया गया. प्रखंड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष में नियुक्त किये गए पंचायत सचिव सुधीर कुमार को प्रभार दिया गया. नियंत्रण कक्ष से संपर्क के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी के मो नं 9431818260 से संपर्क किया जा सकता है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रात्रि में भी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों का पेट्रोलिंग करेंगे. सभी मतदान केंद्रो पर अर्द्धसैनिक बल के अलावा सी आई एस एफ पुलिस तैनात किया गया. उन्होंने कहा कि अपराधी छवि वाले लोगों पर रखी जा रही है. उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर वोट डालने अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें