चकाई : चकाई विधानसभा चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिती दर्ज कराने एवं लोगों को वोट बहिष्कार करने का फरमान जारी करते हुए भाकपा माओवादियों द्वारा चकाई थाना क्षेत्र के बटपार चौक पर दर्जनों परचा तथा पोस्टर साटा गया.
परचा में माओवादियों द्वारा संदेश लिखा गया जो इस प्रकार है. रुपया पैसा देकर वोट ठगने वाले नेता मंत्री होशियार, क्रांतिकारी जनता है तैयार, वोट-वोट नहीं चिल्लाये जो तिगडंम की रोटी पर वोट मांगे तो चोट दो. वादावाजों को कब्र दो आदि ऐसे ही हस्तलिखित दर्जनों परचा को यात्री शेड एवं सड़क किनारे फेंका हुआ था.
जब ग्रामीण अहले सुबह बटपार चौक पर परचा फेंका देखा तो लोगाें के बीच चर्चा का बाजार गरम हो गया. इसी बीच चकाई थाना को भी भनक मिल गयी. तब चकाई थाना के अवर निरीक्षक निलमणी कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सभी परचा व पोस्टर को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी.