सोनो : स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय के मैदान में गुरुवार को पूर्व कृषी मंत्री नरेंद्र सिंह की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गयी.
अपने पुत्र व चकाई विस से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह के लिए चुनाव प्रचार व रणनीति तय करने हेतु आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आपने गत चुनाव में जिस सुमित पर भरोसा कर विधायक बनाया उसने आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा या नहीं.
पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा की सुमित को मैंने जिस खेत में हल चलाकर उसे उर्वरक बनाने को भेजा उसमें उसने खूब पसीना बहाया़ उसने आपकी सेवा में दिन रात एक कर दिया़ आपके हर दुख सुख में साथ रहा़ इस क्षेत्र को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले गया़
सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल सहित हर क्षेत्र में उसने काम किया है़ यदि इसमें सत्यता है तो फिर किसी अन्य को आपका वोट लेने का अधिकार नहीं है़ उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए मैं समर्पित हूं. उन्होंने कहा कि आप वर्ष 2000 के इतिहास को एक बार फिर दुहराने जा रहे है़ उस वक्त निर्दलीय के रूप में भारी मत से आपने मुझे जिताया था अब वही सुमित के लिए दुहराना है़ नीतीश
कुमार द्वारा जीतन राम मांझी के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा की एक दलित का साथ हुए इस अन्याय का मैंने विरोध कर क्षत्रिय धर्म का निर्वहन किया़ उन्होंने अपने मंत्रित्व काल में इस क्षेत्र में किये कायार्े को भी बताया़ प्रत्याशी सुमित सिंह ने कहा कि मैंने विधानसभा के इस अंतिम क्षेत्र को विकास में नंबर एक पर लाने का सपना देखा और गत पांच वर्षों में इसी सपने को पूरा करने में लगा रहा़ क्षेत्र में मैंने जात पात से ऊ पर उठ कर जमात के लिए कार्य किया़ सभा को राजेश सिंह, राजेंद्र यादव, आलमगीर अंसारी, लक्ष्मण झा, अर्जुन यादव,भरत सिंह ,रामदेव मंडल,अनिल सिंह सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख आलमगीर अंसारी ने किया़