24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जातीय उन्माद फैला रहे लालू : गिरिराज

लखीसराय : लालू प्रसाद बिहार में घृणा व जातीय उन्माद फैला कर इसे आग में झोंकना चाहते हैं. कभी इसी धरती पर विष वमन करने आये थे, लेकिन भाजपा व नरेंद्र मोदी के रहते कोई माइ का लाल विष वमन नहीं कर सकता. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र […]

लखीसराय : लालू प्रसाद बिहार में घृणा व जातीय उन्माद फैला कर इसे आग में झोंकना चाहते हैं. कभी इसी धरती पर विष वमन करने आये थे, लेकिन भाजपा व नरेंद्र मोदी के रहते कोई माइ का लाल विष वमन नहीं कर सकता. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामपुर व बड़हिया में चुनाव सभा में कही. उन्होंने कहा कि जो लोग जन्म लेता है उसे पता नहीं होता कि वह किस जाति व किस मजहब में पैदा हो रहा है.
वह एक इनसान के रूप में जन्म लेता है. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लालू जी पिछड़े की परिभाषा तय नहीं कर सकते. पिछड़े की परिभाषा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति तय करेगा. 16 माह पूर्व नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता संभाली. कोई मां का लाल नहीं कह सकता है कि इन 16 माह में किसी प्रकार का घोटाला हुआ हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज को तोड़ कर नहीं बल्कि विकास की बड़ी लकीर खींच कर समाज को जोड़नेका कार्य कर रहे हैं. गिरिराज ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने बिहारी की पीठ में छुरा भोंकने का कार्य किया है.
25 साल से उनके बड़े भैया-भाभी और देवर का ही राज है. बावजूद इसके बिहार का हर तीसरा व्यक्ति बेघर है. दो वर्ष पहले जो लालू कहते थे. नीतीश के पेट में दांत है. आज उन्हीं का साथ हो लिये. उन्होंने महागंठबंधन नेताओं को आरक्षण के नाम पर राजनीति नहीं करने की हिदायत दी.
और कहा कि आरक्षण एक संवैधानिक व्यवस्था है, था और रहेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता से हटने के बाद सूबे में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया. एक बार फिर आतंक का राज कायम हो रहा है. भोजपुरी गायक सह भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि महागंठबंधन के नेता गरीबों की सरकार का नारा देते हैं.
इतने दिन वह सत्ता में रहे, गरीबों की गरीबी दूर क्यों नहीं किये. क्या गरीब कभी अमीर नहीं हो सकता. श्री तिवारी ने कहा कि 10 वर्ष गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के बाद नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हो गये. जबकि नीतीश जी दस वर्ष मुख्यमंत्री रहने के बाद 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वाली कांग्रेस सरकार के साथ हो लिये. उन्होंने कहा कि 12 वर्ष से छत्तीसगढ़ व 10 वर्ष से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है.
वहां आरक्षण समाप्त हो गया क्या? श्री तिवारी ने कहा कि लालू व नीतीश भाजपा के प्रवक्ता हैं क्या? आज तक कोई प्रधानमंत्री ऐसा नहीं हुआ जो दिल्ली के लाल किला पर खड़ा होकर कहे कि जब तक बिहार का विकास नहीं होगा, देश का विकास नहीं हो सकता है. बिहार को अगर विशेष राज्य का दर्जा मिला तो उसे 75 हजार करोड़ मिलेगा. जबकि नरेंद्र मोदी ने बिहार को 1.25 लाख करोड़ का विशेष पैकेज देने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें