सूर्यगढ़ा़ प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर सलेमपुर पूर्वी पंचायत का पुरना सलेमपुर गांव आज भी विकास की बाट जोह रहा है.
गांव में नाला निर्माण नहीं होने के कारण जलनिकासी की समस्या बनी हुई है. जर्जर ग्रामीण सड़क पर कीचड़ एवं जलजमाव के कारण पैदल चलना भी दूभर है. गांव में यूं तो तीन चापाकल लगा है लेकिन पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने से परेशानी बनी हुई है. गांव की आबादी 400 से अधिक है .
यहां कोई सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ. जब प्रभात खबर ने पड़ताल के क्रम में उस गांव ा रुख किया तो गांव के प्रारंभ होते ही श्याम सुंदर यादव से विकास की बारे में पूछने पर वह विचलित होकर कहता है खुद घूम कर देख लिजिए.
विकास कहां छिपा है. थोड़ा आगे बढ़ने पश्चात माणिक चंद्र यादव ने बताया कि लगभग पांच दर्जन घरों में विद्युत कनेक्शन लिया गया लेकिन विभाग द्वारा अब तक एक भी विद्युत पोल एवं तार नहीं लगाया गया. सत्यनारायण यादव ने बताया कि किसी भी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो रहा.