17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलेमपुर गांव में सुविधाओं का अभाव

सूर्यगढ़ा़ प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर सलेमपुर पूर्वी पंचायत का पुरना सलेमपुर गांव आज भी विकास की बाट जोह रहा है. गांव में नाला निर्माण नहीं होने के कारण जलनिकासी की समस्या बनी हुई है. जर्जर ग्रामीण सड़क पर कीचड़ एवं जलजमाव के कारण पैदल चलना भी दूभर है. गांव में यूं तो तीन […]

सूर्यगढ़ा़ प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर सलेमपुर पूर्वी पंचायत का पुरना सलेमपुर गांव आज भी विकास की बाट जोह रहा है.

गांव में नाला निर्माण नहीं होने के कारण जलनिकासी की समस्या बनी हुई है. जर्जर ग्रामीण सड़क पर कीचड़ एवं जलजमाव के कारण पैदल चलना भी दूभर है. गांव में यूं तो तीन चापाकल लगा है लेकिन पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने से परेशानी बनी हुई है. गांव की आबादी 400 से अधिक है .

यहां कोई सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ. जब प्रभात खबर ने पड़ताल के क्रम में उस गांव ा रुख किया तो गांव के प्रारंभ होते ही श्याम सुंदर यादव से विकास की बारे में पूछने पर वह विचलित होकर कहता है खुद घूम कर देख लिजिए.

विकास कहां छिपा है. थोड़ा आगे बढ़ने पश्चात माणिक चंद्र यादव ने बताया कि लगभग पांच दर्जन घरों में विद्युत कनेक्शन लिया गया लेकिन विभाग द्वारा अब तक एक भी विद्युत पोल एवं तार नहीं लगाया गया. सत्यनारायण यादव ने बताया कि किसी भी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो रहा.

कई ग्रामीणों को राशन केरोसिन कार्ड नहीं मिला. लगातार पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि से गुहार लगायी गयी लेकिन गरीबों की कौन सुनता है. गांव की गलियों में कूड़े कचरे का अंबार लगा था.
जिस होकर पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के बाद जनप्रतिनिधि इन इलाकों की सुधि नहीं लिये लेकिन मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही नेताओं एवं उनके समर्थकों की गहमागहमी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें