पटना साहिब स्टेशन के समीप ट्रेन के पटरी से उतर जाने से हुई परेशानी
दिन भर विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही ट्रेनें
कई ट्रेनें विलंब, कई रद्द
यात्री होते रहे परेशान
विक्रमशिला एक्सप्रेस गया के रास्ते पहुंची भागलपुर
लखीसराय: पटना साहिब स्टेशन के समीप मंगलवार की देर रात एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण पटना-हावड़ा मेन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस कारण दानापुर डिवीजन अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें रुकी रहीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना साहिब में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण पटना से कई ट्रेनों का रूट बदल कर चलाया गया. वहीं कई ट्रेनें किऊल स्टेशन, बड़हिया, मननपुर आदि स्टेशनों पर रुकी रही. जानकारी के अनुसार बुधवार को पटना से खुल कर हावड़ा को जाने वाली 2024 डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 5 घंटे विलंब से हुआ. जबकि 8184 डाउन पटना दानापुर एक्सप्रेस, 3332 डाउन पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया. वहीं 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस का परिचालन गया स्टेशन क ी ओर से किया गया. 23368 डाउन विक्रमशिला सुपर फास्ट ट्रेन गया स्टेशन की ओर से किऊल स्टेशन होते हुए भागलपुर पहुंची. इसके अलावा 25648 अप दादर एक्सप्रेस, 23133 अप वाराणसी एक्सप्रेस का किऊल स्टेशन से गया लाइन से परिचालन करा कर अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया. इस संबंध में किऊल स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि एक ट्रेन पटरी से उतर जाने के कारण किऊल रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ है. उन्होंने बताया कि कई ट्रेनों के परिचालन का रूट भी बदला गया है.