जिले में अपराधियों व हथियार तस्कर पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके लिए एसआइ टीम का गठन किया गया है.
लखीसराय : शनिवार को लखीसराय-मुंगेर एनएच 80 पर मेदनीचौकी थाना के समीप स्थानीय पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर से बाइक द्वारा हथियार लेकर लखीसराय की ओर आ रहे दो लोगों को हथियार के साथ दबोच लिया गया.
गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने एक 18 इंच की मास्केट, छह इंच की देसी पिस्तौल, 7.62 बोर की एक देसी रेगुलर पिस्तौल व 7.62 बोर के 10 जिंदा कारतूस बरामद किये. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिले को अपराध मुक्त, आपराधिक गतिविधि में शामिल लोगों तथा हथियार तस्कर पर कड़ी नजर रखने के लिए एसआइ टीम का गठन किया गया है. इसमें हलसी, रामगढ़ चौक, पीरी बाजार व मेदनीचौकी के थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है.
इसी एसआइ टीम के सदस्य सुनील कुमार झा एवं गौतम कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मुंगेर से अवैध हथियार लेकर लखीसराय की ओर दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आ रहे हैं. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मेदनीचौकी थाना के समीप वाहन चेकिंग करना शुरू कर दिया.
वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर के लाल रंग की प्लेटिना बाइक पर दो युवक अरविंद सिंह व श्याम सिंह ग्राम सेठना थाना हलसी निवासी को पकड़ कर चेक किया. इन युवकों के पास से हथियार व कारतूस बरामद किया. दोनों के आपराधिक जीवन की छानबीन की जा रही है.
एसपी श्री कुमार ने बताया कि विगत 22 जुलाई को जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नागवस्ती स्थान से गायब ट्रैक्टर व ट्रेलर को बरामद कर लिया गया है. घटना में संलिप्त दो चोर टारजन व गोपाल उर्फ झुनिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.