21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑडियो-वीडियो युक्त चार वाहन बतायेंगे सरकार के विकास कार्य, चानन व सूर्यगढ़ा से शुरुआत

लखीसराय: सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित एनआइसी भवन के मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ‘बढ़ चला बिहार’ एवं ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम को लेकर जिले के समस्त पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कहा गया कि बढ़ चला बिहार कार्यक्रम के तहत जन भागीदारी को […]

लखीसराय: सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित एनआइसी भवन के मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ‘बढ़ चला बिहार’ एवं ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम को लेकर जिले के समस्त पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कहा गया कि बढ़ चला बिहार कार्यक्रम के तहत जन भागीदारी को लेकर प्रदेश से 4 ऑडियो-वीडियो युक्त वाहन जिले के प्राप्त हुए हैं. ये जिले के प्रत्येक पंचायत व गांव-गांव जायेंगे. विगत 10 सालों में बिहार में हुए विकास की जानकारी देंगे. आने वाले 10 सालों में बिहार में विकास की अपेक्षाओं के संबंध में लोगों से जानकारी प्राप्त करेंगे. प्रभारी डीपीआरओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि बढ़ चला बिहार के तहत जिले को मिले चार वाहनों में से चानन व सूर्यगढ़ा में वाहनों ने अपना काम शुरू कर दिया है.
जिलाधिकारी ने इसके लिए उपविकास आयुक्त रमेश कुमार को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है. साथ ही उन्होंने इसको लेकर क्षेत्र में जागरूकता व प्रचार-प्रसार के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश भी दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रखंड व थाना क्षेत्र में ऑडियो-वीडियो युक्त वाहन जायेगा उसकी सुरक्षा व रखने के लिए उपयुक्त जगह उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वहां के बीडीओ व थानाध्यक्षों की होगी. वहां के लोगों से विकास पत्र के माध्यम से 2025 तक बिहार में किस तरह के विकास होने चाहिए की जानकारी ली जायेगी. प्रथम फेज में लखीसराय, सूर्यगढ़ा, बड़हिया एवं चानन प्रखंड में वाहनों को भेजा जा रहा है. इसके बाद अन्य प्रखंडों में ये वाहन पहुंचेगा. सूबे में इस तरह की कुल 400 वाहन पटना से भेजे गये हैं. इसमें जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है. वाहनों की मॉनीटरिंग जिला मुख्यालय के साथ-साथ राज्य मुख्यालय से भी की जाती रहेगी. बढ़ चला बिहार कार्यक्रम की समाप्ति पर गौरव गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 लोगों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.
इसके अलावा केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया कार्यक्रम पर भी बैठक में चर्चा की गयी. बताया गया कि किस तरह इस कार्यक्रम के साथ जुड़ कर अपने कार्यो को आसान बना सकते हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि पहले कागजी कार्रवाई के दौरान कागजों के रख रखाव आदि में काफी परेशानी होती थी. बैठक में डिजिटल लॉकर पर भी चर्चा की गयी. इसके माध्यम से लोग अपने जरूरी कागजात सुरक्षित रख सकते हैं.
बैठक में डीडीसी रमेश कुमार, सिविल सजर्न डा. शशि भूषण शर्मा, एसडीओ अंजनी कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, मुकेश कुमार अग्रवाल, भानु प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, प्रभारी डीपीआरओ सुरेश प्रसाद, नप कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें