12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 को हड़ताल करेंगी सेविका व सहायिका

चानन. प्रखंड के कन्या उच्च विद्यालय मननपुर बाजार में सोमवार को सेविका रेखा कुमारी की अध्यक्षता आंगनबाड़ी सेविका की बैठक हुई. सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर 16 जुलाई को सांकेतिक हड़ताल करने पर निर्णय लिया. सेविका रेखा कुमारी ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए […]

चानन. प्रखंड के कन्या उच्च विद्यालय मननपुर बाजार में सोमवार को सेविका रेखा कुमारी की अध्यक्षता आंगनबाड़ी सेविका की बैठक हुई. सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर 16 जुलाई को सांकेतिक हड़ताल करने पर निर्णय लिया. सेविका रेखा कुमारी ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उसे पूरा करने के दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तब तक हम सेविकाओं वे सहायिकाओं को आंदोलन जारी रहेगा. सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग जब तक पूरी नहीं होती, तब तक सेविकाओं को 15 हजार रुपये तथा सहायिकाओं को 10 हजार रुपये मानदेय सुनिश्चित करने की मांग की. सेविकाओं को 4200 व सहायिका को 2100 रुपये अतिरिक्त देने व प्रोन्नति की मांग की. मौके पर सेविका रूबी कुमारी, फुल कुमारी, बेबी कुमारी, रीना कुमारी,विनीता कुमारी, संगीता कुमारी, ममला कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रेणु कुमारी, कविता कुमारी, ज्योति कुमारी, शोभा कुमारी आदि मौजूद थीं.डीइओ के आदेश के बावजूद नहीं सौंपा गया प्रभार चानन. डीइओ व बीइओ ने विद्यालयों में कनीय विद्यालय प्रभारी को हटा कर वरीय शिक्षकों को प्रभारी बनाने का आदेश दिया था. लेकिन चानन प्रखंड के एक भी विद्यालय में वरीय शिक्षक को पदभार नहीं सौंपा गया है. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जानकीडीह, प्राथमिक विद्यालय कचहरी टोला गोपालपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नथुडीह, प्राथमिक विद्यालय सिंहचक आदि में प्रभार नहीं सौंपा गया है. इसे लेकर बीइओ कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें