लखीसराय: जिला स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार की शाम शहर के केआरके मैदान में जिला प्रशासन की देखरेख में जिला अवस्थित स्कूलों के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, डीडीसी रमेश कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर डीएवी के छात्र राकेश कुमार ने कहा कि तीन जुलाई 1994 को बिहार के मानचित्र पर एक और जिला का उदय हुआ, जिसका नाम लखीसराय रखा गया. इस जिला का इतिहास हमेशा गौरवशाली रहा है. वहीं कार्यक्रम की शुरुआत श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर किया. इसके बाद संत माइकल स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना पेश की.
मौके पर डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, बालिका विद्यापीठ, संत जोसेफ, जूम डांस स्कूल, सेंट्रल स्कूल सूर्यगढ़ा, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय लखीसराय आदि के छात्र-छात्रओं ने गीत व नृत्य पेश किया. कार्यक्रम के दौरान श्री गोविंद भविष्य भारती के छात्र लगातार तीसरे बार भी प्रथम स्थान प्राप्त करते रहने के बाद इस साल जिला प्रशासन ने सभी को एक समान सांत्वना पुरस्कार प्रदान करते हुए अशोक धाम मंदिर की प्रतीक चिह्न् प्रदान किया. मौके पर डीडीसी ने सभी विद्यालय के प्रधानों जिसमें पंकज सिंह, सुनील कुमार, धर्मेद्र कुमार आर्य, चंडी पासवान, बेंजामिन जयपाल आदि को सम्मानित किया. कार्यक्रम में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.