जिला सचिव मोती साह ने कहा कि इस बस्ती का आधा हिस्सा सूर्यगढ़ा एवं आधा हिस्सा चानन प्रखंड में आता है. यहां निवास करने वाले लोग बिजली व सड़क जैसी सुविधा से वंचित हैं. कुछ दिन पूर्व ही सहूर से घनश्याम टोला तक बना लगभग 1 किलोमीटर लंबी सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है.
बरसात के दिनों में परेशानी होती है. पार्टी के जिला मंत्री ने घनश्याम टोला जगीरा सहूर में शीघ्र ही बिजली व सड़क की व्यवस्था किये जाने की मांग जिला प्रशासन से की. मौके पर एसएफआई के जिला मंत्री अमर्त्य सेन, डीवाईएफआई के उप संयोजक मुकेश कुमार, ट्रेड यूनियन नेता सुंदर दास, महेश रजक, शिवनाथ रजक, घनश्याम रजक, जोगिंदर कुमार, श्याम किशोर मांझी,संजय रजक व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.