लखीसराय/हलसी. बिहार राज्य आशा संघ के आह्वान पर मंगलवार को आशा ने लखीसराय पीएचसी पर आंदोलन के 10 वें दिन अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन के दौरान किसी प्रकार के कार्यक्रम में आशा भाग नहीं लेगी. पल्स पोलियो के उद्घाटन के दौरान विरोध करने पर पीएचसी प्रभारी के द्वारा एफआइआर दर्ज कराना अशोभनीय है.
आशा कार्यकर्ता अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर 14 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. धरना कार्यक्रम में चित्रलेखा कुमारी, शर्मिला कुमारी , रूबी देवी, कमला कुमारी, प्रियंका कुमारी, विमला कुमारी, पूनम कुमारी,उषा कुमारी, प्रभा कुमारी, आशा कुमारी, सीता देवी आदि शामिल थीं.
हलसी प्रतिनिधि के अनुसार, 11 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को भी आशा हड़ताल पर रही. इस दौरान हलसी पीएचसी मुख्य द्वार पर प्रदर्शन भी किया. आशा कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष शोभा देवी के नेतृत्व में एक घंटे तक पीएचसी में आउटडोर सेवा को भी बाधित किया. मौके पर आशा पूनम कुमारी, किरण कुमारी, शोभा देवी, सुनैना देवी, नीतू कुमारी, रीना कुमारी आदि मौजूद थीं.