लखीसराय: स्थानीय डीआरडीए सभागार में गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें आगामी बैठकों मीडिया कर्मियों की उपस्थिति को प्रोसेडिंग में शामिल किया गया. ग्रामीण विद्युतीकरण योजना कार्य की धीमी गति पर असंतोष जताया गया.
क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि नवंबर 2014 में शुरू किया गया ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य वर्ष 2016 तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब तक 10 प्रतिशत कार्य भी पूरा नहीं हो पाया. विधायक ने बारिश के पूर्व टाल एवं दियारा क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से विद्युतीकरण कार्य पूरा करने की हिदायत दी. प्राकृतिक आपदा से फसल को हुई क्षति का मुआवजा किसानों को नहीं मिल पाने पर भी चर्चा हुई.
उपस्थित विभागीय पदाधिकारी का कहना था कि राशि बैंक में आ चुकी है शीघ्र ही किसान के खाते में राशि भेज दिया जायेगा. इस पर विधायक ने एक सप्ताह के अंदर किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति की राशि दिये जाने का निर्देश दिया. धान क्रय की राशि किसानों को नहीं मिल पाने पर भी चर्चा हुई. विभागीय पदाधिकारी का कहना था कि 70 प्रतिशत किसानों को धान क्रय की राशि का भुगतान किया जा चुका है.
विधायक ने अविलंब जांच कर किसानों को धान क्रय की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिले में योजना के लाभ से वंचित 29 हजार परिवारों को इस माह के अंत तक लाभ सुनिश्चित करने, प्लस टू उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने, अधूरे पड़े विद्यालय भवन निर्माण को पूरा करने और भवन निर्माण की राशि लेकर फरार होने वाले प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में चापाकल की मरम्मती के लिए पीएचइडी विभाग को 36 लाख रुपये उपलब्ध होने पर चर्चा हुई. विधायक ने पंचायतवार तिथि घोषित कर चापाकल मरम्मती का निर्देश दिया. इसके अलावे सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी. मौके पर अनुमंडलाधिकारी अंजनी कुमार, डीसीएलआर राजेश कुमार, डीएओ मनोज कुमार आदि मौजूद थे.