सूर्यगढ़ा. संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों की एक जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ्य विभाग में परेशानी बढ़ गयी है. मूल वेतन सहित कई मांगों को लेकर संविदा पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य प्रबंधक, आशा प्रबंधक, लेखापाल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में परेशानी बढ़ गयी है. भीषण गरमी में लोग लू लगने व बीमारी से परेशान हैं. ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों की हड़ताल से मरीजों की परेशानी और बढ़ गयी है. पीएचसी में सन्नाटा पसरा है. बीमार लोग इलाज के लिए पीएचसी जाते हैं लेकिन इलाज नहीं होने पर वे लोग मायूस होकर लौट जाते हैं. निजी क्लिनिक की शरण लेनी पड़ती है. इससे गरीबों को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है. महंगी कीमत पर दवा खरीदनी पड़ती है. किसान सलाहकारों की हड़ताल 13वें दिन भी जारीसूर्यगढ़ा. प्रखंड में कृषि सलाहकारों की हड़ताल 13वें दिन भी जारी रही. इससे कृषि कार्य बाधित होने लगा है. जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार चार जून को खरीफ महोत्सव के अवसर पर प्रखंड ई-किसान भवन में कृषि वैज्ञानिक एवं बीइओ द्वारा किसानों को प्रशिक्षण का कार्यक्रम है. वहीं दूसरी ओर कृषि सलाहकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण किसानों को सूचना भी नहीं मिल पा रही है. ऐसी परिस्थिति में खरीफ महोत्सव के मौके पर किसानों को प्रशिक्षण दे पाना कृषि वैज्ञानिकों एवं बीइओ के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. इधर बीइओ रत्नेश कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक किसानों को सूचना उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल, पीएचसी से लौट रहे मरीज
सूर्यगढ़ा. संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों की एक जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ्य विभाग में परेशानी बढ़ गयी है. मूल वेतन सहित कई मांगों को लेकर संविदा पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य प्रबंधक, आशा प्रबंधक, लेखापाल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में परेशानी बढ़ गयी है. भीषण गरमी में लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement