फोटो- 4चित्र परिचय: धरना प्रदर्शन करते शिक्षकलखीसराय. शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला इकाई ने राज्य संघ के राज्याध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के निर्देश पर समाहरणालय में धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिला इकाई के जिलाध्यक्ष सह मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी राकेश कुंदन ने किया. धरना को संबोधित करते हुए श्री कुंदन ने कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ वादा खिलाफी कर रही है. उन्होंने कहा कि वेतनमान कमेटी को 29 मई को ही सरकार को रिपोर्ट सौंपनी थी , लेकिन कमेटी ने रिपोर्ट नहीं सौंपी. सरकार के द्वारा एक जुलाई से वेतनमान लागू करने के लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद ही शिक्षक संघ ने आंदोलन को स्थगित किया था. एक जुलाई से वेतनमान लागू नहीं होने पर संघ 2 जुलाई से शिक्षक महारैला आहूत कर सरकार के खिलाफ महा संग्राम का आगाज करेगी. मौके पर विजय सिंह, जय कुमार निराला, श्री मति मिथिलेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, उमाशंकर सिंह, कृष्ण मुरारी कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.पथ निर्माण मंत्री 6 जून को लखीसराय मेंलखीसराय: आगामी 6 जून को सूबे के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के औरे गांव पहुंचेंगे. उक्त जानकारी देते हुए सेवा निवृत्त शिक्षक सह जदयू नेता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री श्री ललन उक्त तिथि क ो जलमीनार का शिलान्यास करेंगे तथा पैैक्स भवन का उद्घाटन करेंगे.
Advertisement
शिक्षक संघ ने दिया धरना
फोटो- 4चित्र परिचय: धरना प्रदर्शन करते शिक्षकलखीसराय. शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला इकाई ने राज्य संघ के राज्याध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के निर्देश पर समाहरणालय में धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिला इकाई के जिलाध्यक्ष सह मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी राकेश कुंदन ने किया. धरना को संबोधित करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement