23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, मेरे पति को बचा लो, हताश पत्नी करती रही मिन्नत

लखीसराय मां, मैं नहीं बचुंगा, अपनी मां की गोद में लेटा बाइक चालक सूर्यगढ़ा बाजार निवासी विजय कुमार केडिया बस यही कह पाया और वह बेहोश हो गया. समुचित इलाज के अभाव में गंभीर रूप से घायल बाइक चालक बीआरसीसी अलीनगर में कार्यरत प्रखंड लेखापाल श्री केडिया की मंगलवार को मौत हो गयी. उच्च विद्यालय […]

लखीसराय मां, मैं नहीं बचुंगा, अपनी मां की गोद में लेटा बाइक चालक सूर्यगढ़ा बाजार निवासी विजय कुमार केडिया बस यही कह पाया और वह बेहोश हो गया. समुचित इलाज के अभाव में गंभीर रूप से घायल बाइक चालक बीआरसीसी अलीनगर में कार्यरत प्रखंड लेखापाल श्री केडिया की मंगलवार को मौत हो गयी. उच्च विद्यालय मानो-रामपुर के समीप बाइक एवं कार में हुई भिड़ंत में वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उन्हें मानो गांव स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक के यहां ले जाया गया. जब तक परिजन एवं पुलिस वहां आकर घायल को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज पाते, काफी विलंब हो चुका था. मृतक के पिता बाबू लाल केडिया की पांच वर्ष पूर्व मौत हो गयी. 6 बहनों में विजय इकलौता भाई था. पांच बहनों की शादी हो चुकी जबकि एक कुंवारी बहन के अलावे मां गोमती देवी,पत्नी एवं एक बच्ची की जिम्मेदारी विजय के कंधे पर थी. आर्थिक विपन्नता झेल रहे परिवार को मानदेय पर विजय के प्रखंड लेखापाल पद पर योगदान देने से सहारा मिला.

घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य की सड़क हादसे में मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. शोक की लहर सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के बीआरसी अलीनगर में कार्यरत प्रखंड लेखापाल विजय कुमार केडिया की सड़क हादसे में मौत की खबर फैलते ही विभागीय कर्मियों एवं इष्टमित्रों में शोक की लहर दौर पड़ी. बीआरसीसी, मुनिंद्र झा, शिक्षक मनीष कमल, विमल वर्मा, पूर्व उप प्रमुख राकेश कुमार चिंटू, टुन्नी जोशी, सूर्यगढ़ा चेंबर के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार केडिया, अंकित केडिया आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें