22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस ने महिला को कुचला, मौत

मेदनीचौकी: थाना क्षेत्र के देवघरा गांव के समीप एनएच 80 पर सोमवार की सुबह 5:30 बजे भागलपुर से पटना जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस से कुचल कर देवघरा ग्रामवासी गिरीश महतो की पत्नी अहिल्या देवी (45 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सूत्रों के मुताबिक उक्त महिला सोमवार की अहले सुबह शौच […]

मेदनीचौकी: थाना क्षेत्र के देवघरा गांव के समीप एनएच 80 पर सोमवार की सुबह 5:30 बजे भागलपुर से पटना जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस से कुचल कर देवघरा ग्रामवासी गिरीश महतो की पत्नी अहिल्या देवी (45 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
सूत्रों के मुताबिक उक्त महिला सोमवार की अहले सुबह शौच के लिए बहियार जा रही थी. इस बीच एनएच 80 क्रॉस करने के क्रम में एंबुलेंस की चपेट में आ गयी.

एंबुलेंस चालक बड़ी कुशलता से उस पर सवार मरीज भागलपुर लाल चौक निवासी स्व रामनरेश मंडल के पुत्र हरि प्रसाद मंडल को सुरक्षित सड़क से नीचे ले गया.

बाद में जख्मी को सूर्यगढ़ा पीएचसी ले जाया गया जहां से दूसरे एंबुलेंस से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया और डेढ़ घंटे तक एनएच 80 को जाम कर वाहन के आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया जा सका. इधर मृतक महिला के पुत्र संजय कुमार के बयान पर एंबुलेंस चालक भागलपुर निवासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना था कि रफ्तार पर लगाम लगना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें