एंबुलेंस चालक बड़ी कुशलता से उस पर सवार मरीज भागलपुर लाल चौक निवासी स्व रामनरेश मंडल के पुत्र हरि प्रसाद मंडल को सुरक्षित सड़क से नीचे ले गया.
बाद में जख्मी को सूर्यगढ़ा पीएचसी ले जाया गया जहां से दूसरे एंबुलेंस से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया और डेढ़ घंटे तक एनएच 80 को जाम कर वाहन के आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया जा सका. इधर मृतक महिला के पुत्र संजय कुमार के बयान पर एंबुलेंस चालक भागलपुर निवासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना था कि रफ्तार पर लगाम लगना चाहिए.