छेड़खानी के बाबत पीड़ित महिला के चाचा झाझा रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में पीड़ित महिला रूबी कुमारी (काल्पनिक नाम) के चाचा ने बताया कि वह उक्त ट्रेन के बोगी संख्या एस-11 के 38 नंबर बर्थ पर थे. उनके साथ उनकी भतीजी भी थी. हमलोग पटना जंकशन से घाटशिला जाने के लिए जमशेदपुर जा रहे थे.
झाझा स्टेशन के पहले मेरी भतीजी चिल्लाने लगी. तभी हम जग गये . तभी एक व्यक्ति बच्ची को बोल रहा था कि पहचानती नहीं हो बरबाद कर देंगे. हो-हल्ला होने पर उक्त बोगी के कई यात्री जग गये तथा आरोपी युवक को पकड़ लिया तथा झाझा स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही पकड़े गये युवक को झाझा रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया. सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में कांड संख्या 49/15 के रुप में दर्ज कर लिया गया है. पकड़े गये आरोपी की पहचान घाटशिला के सूरज कुमार के रूप में की गयी है.