रामगढ़ चौक. प्रखंड क्षेत्र तथा हलसी थाना क्षेत्र के गुलनी व सावन खैरमा बहियार स्थित धानुक टोला कब्रिस्तान के समीप से सोमवार को हलसी थाना पुलिस ने जमीन में गड़े शव को बरामद किया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह स्थानीय गांव के निवासी शौच के लिए जब बहियार गये तो वहां जमीन से एक व्यक्ति के हाथ निकले हुए देख.
शरीर का शेष भाग जमीन के अंदर ही गड़ा हुआ था. लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के गांव के हजारों लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. गांव वालों द्वारा इसकी सूचना हलसी थाना को दिये जाने के बाद हलसी पुलिस घटनास्थल पहुंच जमीन से शव को बाहर निकाला. शव को बाहर निकालने के बाद सिर्फ धर ही देख गया. आसपास तलाश किये जाने के बाद कुछ ही दूरी पर सर को भी बरामद किया गया, सर पर जानवरों द्वारा नोंचे जाने के निशान पाये गये.
पुलिस ने शव के सभी अंगों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. पुलिस द्वारा पूछे जाने पर आसपास के लोगों ने शव को पहचानने से इंकार किया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने आशंका जतायी की कहीं बाहर से हत्या कर शव को उक्त बहियार में लाकर गाड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि शव को देखने से लगता है कि उसकी हत्या तीन से चार दिन पूर्व कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.