सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी : रविवार को शांति व्यवस्था बनाये रखने व अपराध नियंत्रण को लेकर सूर्यगढ़ा एसएचओ सुबोध कुमार की अध्यक्षता में थाना कार्यालय में स्थानीय प्रबुद्ध लोगों की बैठक हुई. इसमें सजन कुमार के नवनिर्मित सब्जी मंडी में ही मंगलवार से सब्जी की खरीद फरोख्त किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय कुमार यादव को इसकी जिम्मेदारी गयी कि मंगलवार से बाजार के बजाय सब्जी मंडी में सब्जी की बिक्री की व्यवस्था की जायेगी.
वहीं वाहन पड़ाव की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर आगामी 5 जून को बैठक आहूत की गयी. इसके पूर्व मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने मुख्य बाजार को जाम मुक्त किये जाने की सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष की कोशिश की सराहना की.
जिला मुखिया संघ के पूर्व ओमप्रकाश साह, वाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद, मदन साह, चेंबर के सचिव आलोक अग्रवाल, प्रसिद्ध व्यवसायी अनिल कुमार वर्मा, श्रवण कुमार अग्रवाल, शशिभूषण शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो कमरुउद्वीन अंसारी, सुरेंद्र महतो, सजन कुमार सिंह, जयराम सिंह, मोनू केडिया, जकड़पुरा पंचायत के पूर्व मुखिया बालेश्वर सिंह आदि ने विचार विमर्श कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
विजय कुमार यादव ने फुटपाथ अतिक्रमण को मुक्त कराने के प्रयास की प्रशंसा की जबकि मुक्त कराने के तरीके के अपनी असहमति जतायी. थानाध्यक्ष ने लोगों के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाये रखने का संकल्प को दोहराया. पूर्व वाणिज्य संघ अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक को समापन किया गया.