चानन: बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के भंडार गांव में सेविका चयन को लेकर आयोजित ग्राम सभा के दौरान सेविका पद के एक अभ्यर्थी के पति एवं अन्य लोगों के द्वारा सीडीपीओ , पर्यवेक्षिका एवं हेड क्लर्क के साथ मारपीट किया गया. इस घटना में सीडीपीओ रीता देवी को आंशिक चोटें आयी जबकि क्लर्क विजय कुमार यादव का मोबाइल खो गया और पंजी को भी नुकसान पहुंचा. जानकारी के अनुसार भंडार गांव के पश्चिमी मुसहरी टोला सामुदायिक भवन में ग्राम सभा आयोजित कर सेविका पद पर राखी कुमारी का चयन करने की घोषणा की . इसी क्रम में अपनी पत्नी कुमारी नूतन का चयन नहीं होने से बौखलाये नवल किशोर यादव एवं अन्य सहयोगियों ने सीडीपीओ रीता कुमारी के अलावे पर्यवेक्षिका इंदु कुमारी, कौशल्या देवी के साथ धक्का मुक्की करने लगे. बीच बचाव करने के दौरान क्लर्क विजय कुमार यादव का मोबाइल छिन लिया गया तथा पंजी का फाड़ दिया गया. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार नवल अपनी पत्नी को सेविका पद पर नियुक्ति को लेकर पूर्व में कानूनी तलाक भी दे रखा है ताकि बोनस अंक का फायदा उसे मिल सके जबकि श्री यादव की पत्नी अपने तीनों बच्चों के साथ आज भी अपने पति के साथ उनके ही घर में रह रही है. इस संबंध में सीडीपीओ रीता कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर चानन थाना में सूचना दी गयी है. वहीं चानन थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि ग्राम सभा के लिए सीडीपीओ द्वारा पुलिस बल की मांग की गयी थी. उन्होंने पुलिस बल उपलब्ध भी कराया था. लेकिन मारपीट की घटना को लेकर थाना में किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं नवल किशोर यादव ने मारपीट की घटना के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि सेविका चयन में धांधली की जा रही है. जिसका वे विरोध कर रहे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सेविका चयन के दौरान सीडीपीओ के साथ मारपीट
चानन: बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के भंडार गांव में सेविका चयन को लेकर आयोजित ग्राम सभा के दौरान सेविका पद के एक अभ्यर्थी के पति एवं अन्य लोगों के द्वारा सीडीपीओ , पर्यवेक्षिका एवं हेड क्लर्क के साथ मारपीट किया गया. इस घटना में सीडीपीओ रीता देवी को आंशिक चोटें आयी जबकि क्लर्क विजय कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement