सूर्यगढ़ाः सूर्यगढ़ा को अनुमंडल का दर्जा दिये जाने को लेकर राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने जिलाधिकारी लखीसराय से विहित प्रपत्रों में वांछित सूचनाएं अंकित करते हुए नक्शा पर वर्तमान अनुमंडल एवं प्रस्तावित अनुमंडल की स्थिति दरसाते हुए प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से अपना मंतव्य अविलंब उपलब्ध कराने को कहा है. इस बाबत राज्य सरकार के अवर सचिव सुदामा प्रसाद ने प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष संजय महतो द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में पत्र संख्या 18 / ज0 शी0-07-01/2013 दिनांक 13 अगस्त 2013 के तहत जिलाधिकारी से मंतव्य की मांग की है तथा इसकी प्रतिलिपि संजय महतो को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया है. सूर्यगढ़ा को अनुमंडल एवं कजरा, पीरी बाजार, मेदनीचौकी व माणिकपुर को प्रखंड का दर्जा देने की क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग को इससे बल मिला है. प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सहित अन्य ने समय समय पर माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कर सूर्यगढ़ा को अनुमंडल का दर्जा देने की पूरजोर वकालत की है. महतो ने बताया कि सूर्यगढ़ा क्षेत्र की जनता अपने हक के लिए अब सजग हो गयी है. 22 अगस्त 2013 को सूर्यगढ़ा बाजार में सूर्यगढ़ा विधान सभा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर पार्टी कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं. माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार का चतुर्दिक विकास हो रहा है. सूर्यगढ़ा अनुमंडल का दर्जा पाने के काफी करीब है तथा लखीसराय से भी पुराना थाना है.1935 के एक्ट के तहत अंग्रेजों ने सूर्यगढ़ा को थाना बनाया था. 1994 में लखीसराय जिला के सृजन के बाद इस जिले में एकमात्र अनुमंडल लखीसराय है. 80 पंचायतों वाले लखीसराय जिले में 28 पंचायत वाला सूर्यगढ़ा प्रखंड सबसे बड़ा प्रखंड है. सूर्यगढ़ा क्षेत्र की जनसंख्या 3 लाख से अधिक है. क्षेत्रफल जनसंख्या भौगोलिक एवं ऐतिहासिक सभी दृष्टिकोण से सूर्यगढ़ा अनुमंडल बनने की पात्रता रखता है. यहां सिंचाई, बिजली, पथ निर्माण, पीएचईडी का अनुमंडल स्तरीय कार्यालय है. सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल में माणिकपुर ओपी सहित कजरा, पीरी बाजार, मेदनीचौकी एवं सूर्यगढ़ा चार थाना है. एक अनुमंडलस्तरीय वेटनरी अस्पताल, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पांच अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 32 स्वास्थ्य उप केंद्र हैं. तीन महाविद्यालय सहित 13 उच्च विद्यालय हैं. सूर्यगढ़ा को अविलंब अनुमंडल का दर्जा दिया जाना चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
सूर्यगढ़ा बनेगा अनुमंडल
सूर्यगढ़ाः सूर्यगढ़ा को अनुमंडल का दर्जा दिये जाने को लेकर राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने जिलाधिकारी लखीसराय से विहित प्रपत्रों में वांछित सूचनाएं अंकित करते हुए नक्शा पर वर्तमान अनुमंडल एवं प्रस्तावित अनुमंडल की स्थिति दरसाते हुए प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से अपना मंतव्य अविलंब उपलब्ध कराने को कहा है. इस बाबत राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement