सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार स्थित शहीद द्वार के समीप शुक्रवार की शाम अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर आक्रोशित लोगों ने एन एच 80 को 15 मिनट तक जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि सलेमपुर विद्युत उप केंद्र से सूर्यगढ़ा फीडर का लाईन काट कर कजरा एवं माणिकपुर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जाती है. सूर्यगढ़ा फीडर के व्यावसायिक उपभोक्ता को मात्र तीन चार घंटे ही बिजली मिल पा रहा है. बीडीओ राजीव मोहन सहाय, सीओ सुभाष प्रसाद इत्यादि ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया. बीडीओ श्री सहाय ने इस बाबत सहायक अभियंता विद्युत दिलीप कुमार से स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि सलेमपुर केंद्र में कजरा क्षेत्र के लिये लगा ट्रांसफारमर ज ल जाने की वजह से समस्या बनी हुई है. कजरा क्षेत्र एवं माणिकपुर को सूर्यगढ़ा क्षेत्र के ट्रांसफारमर से ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है. लोड अधिक होने की वजह से दोनों क्षेत्र को बारी बारी विद्युत आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने दो-तीन दिनों में ट्रांसफारमर ठीक कर विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्या को दूर कर दी जायेगी.
त्नग्रिड की स्थापना को लेकर सौंपा ज्ञापन : बड़हिया. शुक्रवार को प्रखंड में विद्युत ग्रीड का स्थापना की मांग को लेकर चर्चित समाजसेवी ब्रजेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों प्रखंड वासियों ने स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह ललन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि कृषि बहुल बड़हिया प्रखंड में सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने तथा विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण सिंचाई नहीं होने से खेतों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. बड़हिया और प्रतापपुर विद्युत सब स्टेशन में 33 हजार वोल्ट की आपूर्ति हथिदह ग्रिड से की जाती है. हथिदह और बड़हिया के बीच बहुत सारी बाधाएं रहने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहता है.बड़हिया में विद्युत ग्रिड बन जाने से सिंचाई की सुविधा सहज होने के साथ ही कृषि आधारित उद्योग एवं कुटीर और लघु उद्योग का विस्तार हो जायेगा जिससे रोजगार के कारण अवसर भी पैदा होगें.सांसद को ज्ञापन देने वालों में अरूण कुमार सिंह, कृष्णमोहन सिंह, विभात कुमार, संजय कुमार मुखिया, विकास कुमार, सुनील कुमार,शंकर सिंह, डिस्को सिंह, राज कुमार, गोपाल कुमार, महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुरलीधरन आदि लोग शामिल थे. उपस्थित लोगों को सांसद श्री ललन ने अपनी ओर से भरपूर प्रयास करने का आश्वासन दिया.